देहरादून: बीते दिनों उत्तराखंड में मोदी आरती को लेकर बड़ा विवाद हुआ था. इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया था. मोदी आरती पर दोनों पार्टियों के बीच जमकर बयानबाजी चली थी. हालांकि अब इस मामले से बीजेपी बचती हुई नजर आ रही है.
मोदी आरती को लेकर जब उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत से सवाल किया गया तो वे इसे टालते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि इस मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपना बयान दे चुके हैं, उसके बाद किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. बीजेपी में परंपरा है कि जब संगठन का अध्यक्ष कोई बात कह देता है तो उसके बाद उसमें कोई बयानबाजी नहीं हो सकती.
पढ़ें- मंत्री बोले- लॉकडाउन में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आने की जरूरत नहीं
गौर हो कि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बीती 22 तारीख को एक कार्यक्रम में मोदी की आरती पत्रिका का विमोचन किया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी समेत तमाम अन्य दलों के नेताओं ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और विधायक पर निशाना साधते हुए चुटकियां ली थीं. मोदी आरती के बाद बीजेपी की काफी किरकिरी भी हुई थी.