डोईवाला/रुड़की: देश में लगातार बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 7 राज्यों केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश से बर्ड फ्लू के केस की पुष्टि की गई है. तो वहीं, अब राजधानी देहरादून के डोईवाला में भी कई कौवे मृत मिले हैं. वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम में सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.
![Doiwala bird flu news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10189936_pic.png)
डोईवाला में मिले कई मरे कौवे
बर्ड फ्लू की आशंका के चलते डोईवाला के एसएसबी कैंप के नजदीक कई कौवे मरे होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग ओर पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कौवों को लच्छीवाला रेंज ले जाकर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. वन विभाग के बीट अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि कुड़का वाला नई बस्ती ओर एसएसबी कैंप के नजदीक कई कौवे मरे होने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इस पर उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट और मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि वन विभाग व पशुपालन विभाग को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कहीं पर भी पक्षियों के मरे होने की सूचना मिलती है, तो मौके पर जाकर निरीक्षण करें और सैंपल जांच के लिए भेजे.
पढ़ें- उप्र बर्ड फ्लू की पुष्टि करने वाला सातवां राज्य बना, कानपुर चिड़ियाघर हुआ बंद
रुड़की में दर्जनों मुर्गियों के मरने से क्षेत्र में दहशत
वहीं, रुड़की के पिरान कलियर में भी दर्जनों मुर्गियां मृत पाई गई हैं. घटना पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-8 स्थित जवाई खेड़ा की है. जहां कई मुर्गियों मौत से हड़कंप मच गया. पहले दिन करीब आधा दर्जन मुर्गियों की मौत हुई तो लोगों ने सोचा कि ठंड के कारण मुर्गियों की मौत हुई है, जब ये सिलसिला रोजना होने लगा तो लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि अब-तक कई दर्जन दर्जनों मुर्गियों की मौत हो चुकी है.