विकासनगरः राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण प्रारंभ हो गया है. सभी जगह फिलहाल शांतिपूर्वक मतदान जारी है. राजधानी देहरादून के समीप विकासनगर में भी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जीवनगढ़ में बूथों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोगों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. 10 बजे तक पोलिंग विकासनगर में 11.53 फीसदी मतदान हो गया था.
प्रत्याशियों के दिल की धड़कन पोलिंग पर मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए तेज हो गई है. मतदान के लिए उमड़ी भीड़ में महिलाओं और पुरुषों ने भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ेंः नैनीतालः 19 और 20 अक्टूबर को होगा साहित्य सम्मेलन, कई देशों के हस्तियां करेंगे शिरकत
लोगों को उम्मीद है कि पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवार क्षेत्र का विकास करेंगे. वहीं लोगों से बातचीत करने पर महिलाओं ने बताया कि सुबह ही अपने बूथ पर मत का प्रयोग करने पहुंची हैं. महिलाओं ने कहा कि घर का सारा कामकाज छोड़कर पहले मताधिकार का प्रयोग किया है.