देहरादून: लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने जनता को कई छूट दी हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत राजधानी देहरादून में सोमवार से लेकर शनिवार तक का रोस्टर जारी किया गया है.
गाइडलाइन में रविवार के दिन दुकानों के खुलने का कोई भी आदेश नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन ने आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन
देहरादून के जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक 4 मई को जो रोस्टर जारी किया गया था. उसमें रविवार के दिन का जिक्र नहीं है. ऐसे में रविवार को केवल आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें ही खुलेंगी बाकि सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही 7 दिनों की छूट का आकलन करने के बाद 10 मई की दोपहर तक केंद्र नई गाइडलाइन जारी कर सकता है.