देहरादून: जिले में 6 इलाकों को समयावधि पूरी होने पर कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. अब जिले में सिर्फ 5 इलाके ही कंटेनमेंट जोन रह गये हैं. आज भगत सिंह कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है. ऐसे में अब इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भी लॉकडाउन 3.0 में दी गयी राहत मिल सकेगी.
देहरादून में बीते 7 अप्रैल को नगर निगम क्षेत्र के भगत सिंह कॉलोनी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. 28 दिन की अवधि पूरी होने पर देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी ने इलाके में जांच की, जिसके बाद आज भगत सिंह कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर CM को लेकर फैली अफवाह पर स्पीकर ने कही ये बात
वहीं, होम क्वारंटाइन किये गये लोगों पर स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलता है तो उसे तुरंत इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन किया जाएगा.
देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून जिले में 11 ऐसे इलाके थे, जिन्हें कंटेनमेंट जोन में रखा गया था. वहीं, अब सिर्फ 5 इलाके ही कंटेनमेंट जोन में रह गये हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून में 2 हॉटस्पॉट इलाके नगर निगम देहरादून क्षेत्र और तीन नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में हैं.