ETV Bharat / state

अब छात्रों को नहीं भरनी होगी ओएमआर सीट, बोर्ड के लिए होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - परीक्षार्थियों के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत देने जा रहा है. इस शैक्षिक सत्र से बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन नहीं, बल्कि ऑनलाइन भरे जाएंगे. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इसको के लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

education
education
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 4:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अब बदलाव किया जा रहा है. अभीतक बोर्ड परिक्षाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए ओएमआर सीट भरवाई जाती थी, लेकिन अब स्कूल प्रबधंन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएगा. इसके छात्रों को रजिस्ट्रेशन में आसानी होगी और गलतियों की संभावना भी कम रहेगी.

वहीं, गलतियों को सही कराने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे. हालांकि अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से इन गलतियों में कमी आएगी तो परीक्षार्थियों को भी अपनी जानकारियां भरने में सहूलियत होगी. साथ ही परिषद के पास भी छात्र-छात्राओं की सही जानकारी उपलब्ध रहेगी.
पढ़ें- हरिद्वार में खानपुर MLA के गनर के साथ मारपीट! विधायक उमेश कुमार ने घटना से किया इनकार

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के गठन के बाद से ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के परीक्षार्थीयों से नवीं कक्षा से ओएमआर सीट पर उनकी जानकारी भरवाकर बोर्ड की परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाता था. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति आरके कुंवर ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हर वर्ष जुलाई और अगस्त माह में होते हैं. इस पूरी प्रकिया में दो माह का समय लग जाता है.

क्योंकि इसके लिए पहले बोर्ड की और फिर स्कूल को ओएमआर सीट भेजी जाती है. उसके बाद स्कूल से ओएमआर सीट को भरकर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाता था और उसके बाद वह ओएमआर सीट मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचने के बाद फिर वापस बोर्ड कार्यालय पहुंचती थी. ऑफलाइन होने के कारण कई बार परीक्षार्थियों की सही जानकारी बोर्ड के पास नहीं होती थी. इसलिए अब बोर्ड की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अब बदलाव किया जा रहा है. अभीतक बोर्ड परिक्षाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए ओएमआर सीट भरवाई जाती थी, लेकिन अब स्कूल प्रबधंन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएगा. इसके छात्रों को रजिस्ट्रेशन में आसानी होगी और गलतियों की संभावना भी कम रहेगी.

वहीं, गलतियों को सही कराने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे. हालांकि अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से इन गलतियों में कमी आएगी तो परीक्षार्थियों को भी अपनी जानकारियां भरने में सहूलियत होगी. साथ ही परिषद के पास भी छात्र-छात्राओं की सही जानकारी उपलब्ध रहेगी.
पढ़ें- हरिद्वार में खानपुर MLA के गनर के साथ मारपीट! विधायक उमेश कुमार ने घटना से किया इनकार

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के गठन के बाद से ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के परीक्षार्थीयों से नवीं कक्षा से ओएमआर सीट पर उनकी जानकारी भरवाकर बोर्ड की परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाता था. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति आरके कुंवर ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हर वर्ष जुलाई और अगस्त माह में होते हैं. इस पूरी प्रकिया में दो माह का समय लग जाता है.

क्योंकि इसके लिए पहले बोर्ड की और फिर स्कूल को ओएमआर सीट भेजी जाती है. उसके बाद स्कूल से ओएमआर सीट को भरकर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाता था और उसके बाद वह ओएमआर सीट मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचने के बाद फिर वापस बोर्ड कार्यालय पहुंचती थी. ऑफलाइन होने के कारण कई बार परीक्षार्थियों की सही जानकारी बोर्ड के पास नहीं होती थी. इसलिए अब बोर्ड की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.