विकासनगर: कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं. इन दिनों स्कूल, कॉलेज और महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं. इसी कड़ी में चकराता महाविद्यालय के प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ा है.
बता दें कि गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में लॉकडाउन के चलते 13 अप्रैल से विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. महाविद्यालय में कार्यरत कुछ अध्यापक हरिद्वार जनपद और कुछ अध्यापक उत्तर प्रदेश में ही फंसे हुए हैं. वहीं से जूम ऐप, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉल और यूट्यूब लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. महाविद्यालय में लगभग 175 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. इसमें से 64% विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ मिल रहा है.
जबकि, 90% पाठ्यक्रम अभी तक पूर्ण हो चुका है. ऑनलाइन क्लासेस से वंचित 36% विद्यार्थियों के लिए शासन स्तर पर प्रयास चल रहा है. जबकि, कमजोर नेट कनेक्टिविटी ऑनलाइन क्लासेज के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा डाल रही है.
पढ़ें: एक जुलाई से हो सकती हैं महाविद्यालयों में परीक्षाएं, 7 जून तक कॉलेजों को पूरा करना होगा पाठयक्रम
इस मामले में कुछ अधिकारियों को जानकारी दी गई है. महाविद्यालय में हिंदी विषय का कोई प्राध्यापक ना होने के कारण खुद महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने मोर्चा संभाला है. पिछले डेढ़ महीनों से वह खुद बीए फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए स्वयं नोट्स तैयार करके उनके व्हाट्सएप ग्रुप में डाल रहे हैं. जिसका अत्यधिक लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है. इन विद्यार्थियों के 2 प्रश्न पत्रों का पाठ्यक्रम पूरा करा दिया गया है. ऑनलाइन कक्षाओं के रियलिटी चेक के लिए निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड में 22 मई तक विद्यार्थियों के नाम और मोबाइल नंबर सहित सूची मंगाई है, ताकि विद्यार्थियों से कुछ अधिकारी भी बात कर सकें.
वहीं, प्राचार्या प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने बताया कि लॉकडाउन के शुरू होने से महाविद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ा गया है. महाविद्यालय में लगभग 175 छात्र-छात्राएं हैं. इनमें से 64% विद्यार्थी ऑनलाइन टीचिंग जूम एप, वीडियो कॉल और यूट्यूब से लेक्चर के माध्यम से जुड़े हुए हैं. वहीं, 13 अप्रैल से ऑनलाइन क्लास से शुरू हुई है. जिसमें 90% पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है.वो विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेस से नहीं जुड़ सके हैं उन तक सूचना पहुंची है. वह अपने असेसमेंट तैयार कर रहे हैं.