देहरादून: लॉकडाउन के चलते स्कूलों में छुट्टी चल रही है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पीछे ना छूट जाए, इसके लिए देहरादून के स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दिया है. स्कूलों द्वारा दिए गए ऐप पर बच्चे ऑनलाइन क्लासेस को ज्वॉइन करते हैं और अपने सिलेबस को पूरा कर रहे हैं.
स्कूलों में नया सेशन शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए हैं. नये सेशन में सिलेबस पूरा करने के लिए स्कूल बच्चों को घर बैठे व्हाट्सएप समूह और वीडियो लेक्चर के जरिए शिक्षा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या हवा के जरिए फैलता है कोरोना वायरस?, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
वहीं, घर पर बैठे बच्चे ऑनलाइन क्लासेस को खूब पंसद कर रहे हैं. वीडियो कॉल के जरिए टीचर बच्चों के साथ संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्या भी हल कर रहे हैं.