ऋषिकेश/देहरादून: सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे है, लेकिन लोक निर्माण विभाग इस पर ध्यान ही नहीं दे रहीं. ताजा मामला ऋषिकेश का है, जहां वीरपुर खुर्द क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. इससे पहले राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गड्ढे की वजह मौत हो गई है. यहीं कारण है कि अब खुद डीजीआई में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिन्हित करें, जहां अनावश्यक रूप से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं.
उत्तराखंड में सड़क हादसों की एक बड़ी वजह सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे बन रहे है. जिनकी वजह से लोगों की मौत भी हो रही है. हाल ही देहरादून और ऋषिकेश में भी दो ऐसे हादसे हुए है. इन दोनों हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है.
पढ़ें- बस में तीन यात्रियों से अधिक बेटिकट पकड़े गए तो परिचालक पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं अब देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिन्हित करें, जहां अनावश्यक रूप से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे या फिर पुलिया क्षतिग्रस्त हो. जिनसे भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना होने की संभावना बनी हुई है. क्योंकि किसी घटना के बाद शांति-व्यवस्था भी भंग हो सकती है. ऐसे सभी स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जाए और संबंधित विभागों को तत्काल सूचना देकर उनकी मरम्मत कराई जाए.
ऋषिकेश में व्यक्ति की मौत
वीरपुर खुर्द क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली. दरअसल, वीरपुर खुर्द क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी एक सड़क का निर्माण कार्य कर रहा है. पानी की निकासी के लिए एक स्थान पर सड़क के बीच गड्ढा खोदकर पाइप डालने के लिए छोड़ दिया गया था, लेकिन वहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे. रविवार देर शाम को उसी गड्ढे में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मृतक का नाम कुलदीप है, जो नेहरू ग्राम का रहने वाला था. रविवार देर शाम को कुलदीप स्कूटी पर बाजार से लौट रहा था. तभी वो बीच रास्ते में खुदे गड्ढे में गिर गया. आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा होने की वजह से किसी ने युवक की आह तक नहीं सुनी. काफी देर बाद सड़क से गुजर रहे एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी. उसने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन तब कुलदीप दम तोड़ चुका है. इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता विपुल कुमार सैनी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. यदि ठेकेदार की गलती पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.