देहरादूनः शिमला बाईपास मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां शीशमबाड़ा शेरपुर के पास एक कार नाले के तेज बहाव में बह गई. बताया जा रहा है कि कार में 3 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने सकुशल निकाल लिया, लेकिन एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया. जिसका शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात कार सवार तीन लोग मुकेश शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी, अनिल कुमार निवासी चंद्रबनी और राजकुमार पाल (65) निवासी बंजारावाला, कारगी चौक देहरादून, पांवटा साहिब में अपने रिश्तेदार से मिलकर घर वापस लौट रहे थे. तभी उनकी कार शिमला बाईपास के सिंघनीवाला से धर्मावाला जाने वाले मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के बहाव में फंस गई. पानी का तेज बहाव कार को बहाकर ले गया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर मैक्स 25 मीटर नीचे नदी में गिरा, 4 घायल
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने मौके पर पहुंचते ही मोर्चा संभाला और अंधेरे में सर्च लाइट की रोशनी में रस्सी की मदद से कार में मौजूद मुकेश और अनिल को सकुशल बचा लिया. रस्सियों के सहारे किसी तरह जवान कार तक पहुंचे दोनों का रेस्क्यू किया. जैसे ही दोनों को बचाया गया उसके थोड़ी देर बाद ही उनकी कार काफी दूर बह गई.
रेस्क्यू किये गए मुकेश शर्मा और अनिल कुमार ने बताया कि राजकुमार ने उनके कहने के बावजूद कार के बाहर छलांग लगा दी और पानी का तेज बहाव उसे बहा ले गया. वहीं, एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाया, जहां कुछ दूरी पर राजकुमार का शव मलबे में दबा मिला जिसे एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस को सौंप दिया है. सुरक्षित बचाए गए मुकेश शर्मा उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं. उसकी तैनाती एसटीएफ देहरादून में है. हादसे का शिकार हुआ राजकुमार अनिल कुमार का साला था.