देहरादूनः द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला आज एक बार फिर बाल आयोग में उपस्थित नहीं हुई. आयोग की ओर से महिला को आगामी 25 नवंबर तक उपस्थित होने को कहा गया है.
इस पूरे मामले में विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की ओर से अपनी बच्ची का गैर कानूनी तरह से डीएनए टेस्ट कराया गया है. बीती अगस्त माह में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व सदस्य हरि सिंह नेगी ने आयोग में इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद आज यह तीसरा मौका था, जब बाल आयोग की ओर से महिला को इस पूरे प्रकरण पर स्पष्ट जवाब देने के लिए उपस्थित होने को कहा गया था. लेकिन आज भी महिला बाल आयोग में उपस्थित नहीं हुई.
पढ़ेंः जब रात को DIG अरुण मोहन जोशी से मांगा गया परिचय पत्र, पुलिसकर्मियों को मिला इनाम
गौरतलब है कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोग में उपस्थित न होने को लेकर महिला की ओर से कारण बताया गया है कि वह इस पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस को गेस्ट हाउस के निरीक्षण में सहयोग कर रही है. जिसके चलते वह आयोग में उपस्थित नहीं हो सकी. ऐसे में अब आयोग ने महिला को चौथी बार आगामी 25 नवंबर को आयोग में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है.