देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है. जारी किए गए हेल्थ बुलिटिन के अनुसार आज एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. बता दें, आज कुल 277 सैंपल की जांच की गई है, जो कि अभी तक एक दिन में बड़ी जांच संख्या है. बता दें, अभी तक प्रदेश भर में 4,061 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 3,491 सैंपल का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है और अभी भी 570 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
राज्य में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 46 है, जिसमें से आज एक और मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. यानी अभी तक उपचार के बाद कुल 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य में करोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाया जा रहा है.
![Uttarakhand Medical Bulletin](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-04-corona-virus-vis-7205803_21042020192846_2104f_03018_71.jpg)
पढ़ें- इतिहास में पहली बार बिना श्रद्धालुओं के खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, जानें कैसी हैं तैयारियां
उन्होंने बताया कि अभी तक देहरादून से सबसे ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही उधम सिंह नगर जिले में भी सैंपल जांच की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिये गये हैं.
इस दर हो रही सैपल की जांच
जिला | सैंपल (प्रति लाख) |
देहरादून | 71 |
हरिद्वार | 51 |
नैनीताल | 52 |
उधम सिंह नगर | 23 |