ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एक और मिला कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या पहुंची 70

बुर्जुग महिला मंगलवार को ही दिल्ली से लौटी थी, तभी देहरादून के आशा रोड़ी चेकपोस्ट में महिला का सैंपल लिया गया था. महिला की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है.

corona positive
corona positive
author img

By

Published : May 13, 2020, 2:41 PM IST

Updated : May 13, 2020, 3:48 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार को कोरोना का एक और नया मामला सामना आया है. देहरादून में एक 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. शाम को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें कोरोना कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

बुजुर्ग महिला रायपुर की छह नंबर पुलिया से पास की रहने वाली है. पुलिस और प्रशासन ने इलाके को सील करने की तैयारी कर दी है. महिला मंगलवार को दिल्ली से लौटी थी, जिसका सैंपल आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर लिया गया था. महिला कुछ समय पहले दिल्ली में इलाज कराने गई थी. सैंपल लेने के बाद महिला को होम क्वारंटाइन किया गया था. ऐसे में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चार प्रस्तावों पर लगी मुहर, पर्यटन उद्योग को दी राहत

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 409 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आज 52 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कुल 46 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

इस केस के आने बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जो प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 9750 सैंपल नेगेटिव आए हैं. जबकि, आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से 301 सैंपल जांच के लिए भेजें गए हैं. साथ ही अभी 338 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार को कोरोना का एक और नया मामला सामना आया है. देहरादून में एक 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. शाम को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें कोरोना कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

बुजुर्ग महिला रायपुर की छह नंबर पुलिया से पास की रहने वाली है. पुलिस और प्रशासन ने इलाके को सील करने की तैयारी कर दी है. महिला मंगलवार को दिल्ली से लौटी थी, जिसका सैंपल आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर लिया गया था. महिला कुछ समय पहले दिल्ली में इलाज कराने गई थी. सैंपल लेने के बाद महिला को होम क्वारंटाइन किया गया था. ऐसे में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चार प्रस्तावों पर लगी मुहर, पर्यटन उद्योग को दी राहत

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 409 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आज 52 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कुल 46 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

इस केस के आने बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जो प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 9750 सैंपल नेगेटिव आए हैं. जबकि, आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से 301 सैंपल जांच के लिए भेजें गए हैं. साथ ही अभी 338 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

Last Updated : May 13, 2020, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.