ETV Bharat / state

देहरादून में एक और कोरोना मरीज की मौत, पर जानकारी छिपा रहा स्वास्थ्य विभाग? - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज एक और मरीज की मौत हो गई. जिससे प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 14 हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मौत का आंकड़ा अभी 13 ही बता रहा है.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:51 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है. आज एक और कोरोना मरीज की मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है. अकेले देहरादून जिले में 10 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में आज 89 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. बताया जा रहा है वह कोरोना संक्रमित थी. महिला सहारनपुर निवासी बताई जा रही है, जो सांस की तकलीफ की वजह से देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हुई थी. बड़ी बात ये है कि ईटीवी भारत के पास मौजूद इस एक्सक्लूसिव जानकारी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छिपाते हुए दिखाई दिए. सीएमओ से लेकर एसीएमओ और कोविड-19 के नोडल अधिकारी तक ने मामले पर बात तक करना मुनासिब नहीं समझा.

पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: इस साल नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को लाखों का नुकसान

उधर, निजी अस्पताल के पीआरओ ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि एक दिन पहले ही महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 89 साल की बुजुर्ग महिला सांस की प्रॉब्लम को लेकर भर्ती हुई थी. बुजुर्ग महिला सहारनपुर के एक छोटे से गांव शेरपुर की रहने वाली थी. जिसका कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था और देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज सुबह उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और मृतका के अंतिम संस्कार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिसकर्मी अस्पताल बुलाए गए हैं.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है. आज एक और कोरोना मरीज की मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है. अकेले देहरादून जिले में 10 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में आज 89 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. बताया जा रहा है वह कोरोना संक्रमित थी. महिला सहारनपुर निवासी बताई जा रही है, जो सांस की तकलीफ की वजह से देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हुई थी. बड़ी बात ये है कि ईटीवी भारत के पास मौजूद इस एक्सक्लूसिव जानकारी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छिपाते हुए दिखाई दिए. सीएमओ से लेकर एसीएमओ और कोविड-19 के नोडल अधिकारी तक ने मामले पर बात तक करना मुनासिब नहीं समझा.

पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: इस साल नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को लाखों का नुकसान

उधर, निजी अस्पताल के पीआरओ ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि एक दिन पहले ही महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 89 साल की बुजुर्ग महिला सांस की प्रॉब्लम को लेकर भर्ती हुई थी. बुजुर्ग महिला सहारनपुर के एक छोटे से गांव शेरपुर की रहने वाली थी. जिसका कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था और देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज सुबह उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और मृतका के अंतिम संस्कार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिसकर्मी अस्पताल बुलाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.