ETV Bharat / state

मसूरी: गलोगी पावर हाउस के पास बाइक सवार दो युवक खाई में गिरे, एक की मौत - मसूरी में पैराफिट से टकराई बाइक

मसूरी कोतवाली क्षेत्र में गलोगी पावर हाउस (Galogi Power House mussoorie) के पास बाइक सवार दो युवक खाई में गिर गए थे. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

Galogi Power House mussoorie accident
Galogi Power House mussoorie accident
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 11:44 AM IST

मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग के गलोगी पावर हाउस (Galogi Power House mussoorie) के पास एक बाइक पर सवार दो युवक पैराफिट से टकराकर खाई में जा गिरे. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई.

मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला और 108 की मदद से देहरादून अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जबकि मृतक युवक को खाई से निकालने में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें: उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जताया आभार

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने खाई के बीचों-बीच फंसे सूरज (20) पुत्र राजदेव प्रसाद निवासी पटेल नगर देहरादून को खाई से निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया. वहीं सुनील टम्टा की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि दोनों दोस्त बाइक पर देहरादून से मसूरी आ रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई. जिससे दोनों गहरी खाई में जा गिरे. जबकि बाइक सड़क पर ही पलट गई था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी गई है.

मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग के गलोगी पावर हाउस (Galogi Power House mussoorie) के पास एक बाइक पर सवार दो युवक पैराफिट से टकराकर खाई में जा गिरे. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई.

मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला और 108 की मदद से देहरादून अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जबकि मृतक युवक को खाई से निकालने में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें: उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जताया आभार

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने खाई के बीचों-बीच फंसे सूरज (20) पुत्र राजदेव प्रसाद निवासी पटेल नगर देहरादून को खाई से निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया. वहीं सुनील टम्टा की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि दोनों दोस्त बाइक पर देहरादून से मसूरी आ रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई. जिससे दोनों गहरी खाई में जा गिरे. जबकि बाइक सड़क पर ही पलट गई था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी गई है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.