ETV Bharat / state

दशकों से सरकार ही बदरीनाथ-केदारनाथ में नियुक्त करती थी रावल? वायरल पत्र से मची खलबली - उत्तराखंड में चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का विरोध

चारधाम में रावल की नियुक्ति को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसके बाद यह सवाल सामने आ रहा है कि पहले भी धामों में राज्य सरकार का हस्तक्षेप रहा था.

old-letter-regarding-appointment-of-rawal-in-chardham-is-going-viral-on-social-media
रावल नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पुराना पत्र
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 9:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का विरोध उसके गठन के बाद से ही जारी है. धामों के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच बदरीनाथ-केदारनाथ धाम से जुड़ा साल 1934 का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल पत्र से यह स्पष्ट हो रहा है कि अंग्रेजों के शासन काल में भी राज्य सरकार ही धामों में रावल की नियुक्ति करती थी. ऐसे में अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जब शुरू से ही धामों में राज्य सरकार का हस्तक्षेप रहा था तो ऐसे में अब उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का विरोध क्यों किया जा रहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. लेकिन, वायरल हो रहे पत्र के अनुसार टिहरी गढ़वाल राज्य के मुख्य सचिव की तरफ से राज्य के पॉलिटिकल एजेंट को 23 मार्च 1934 को एक पत्र लिखा गया था. जिसमें कहा गया है कि 'रावल की नियुक्ति पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. क्योंकि, उस समय रावल शारीरिक समस्या के चलते अपना कार्य नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते एक मैनेजर की नियुक्ति कर दी गई है. मंदिर मैनेजमेंट स्कीम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, इस पत्र के साथ रावल की नियुक्ति का आदेश भी संलग्न किया गया था'.

old-letter-regarding-appointment-of-rawal-in-chardham-is-going-viral-on-social-media
वायरल पत्र.

पढ़ें-केदारनाथ के पुरोहितों ने PM मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग

देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार ने पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी बना चुकी है. बावजूद इसके देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों का विरोध जारी है.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

वायरल हो रहे इस पत्र पर अगर भरोसा किया जाए तो इससे यह स्पष्ट होता है कि पहले भी धामों पर सरकार का ही नियंत्रण था. ऐसे में अगर यह पत्र सही साबित होता है तो देवस्थानम बोर्ड मामले में नया मोड़ आ सकता है.

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का विरोध उसके गठन के बाद से ही जारी है. धामों के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच बदरीनाथ-केदारनाथ धाम से जुड़ा साल 1934 का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल पत्र से यह स्पष्ट हो रहा है कि अंग्रेजों के शासन काल में भी राज्य सरकार ही धामों में रावल की नियुक्ति करती थी. ऐसे में अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जब शुरू से ही धामों में राज्य सरकार का हस्तक्षेप रहा था तो ऐसे में अब उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का विरोध क्यों किया जा रहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. लेकिन, वायरल हो रहे पत्र के अनुसार टिहरी गढ़वाल राज्य के मुख्य सचिव की तरफ से राज्य के पॉलिटिकल एजेंट को 23 मार्च 1934 को एक पत्र लिखा गया था. जिसमें कहा गया है कि 'रावल की नियुक्ति पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. क्योंकि, उस समय रावल शारीरिक समस्या के चलते अपना कार्य नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते एक मैनेजर की नियुक्ति कर दी गई है. मंदिर मैनेजमेंट स्कीम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, इस पत्र के साथ रावल की नियुक्ति का आदेश भी संलग्न किया गया था'.

old-letter-regarding-appointment-of-rawal-in-chardham-is-going-viral-on-social-media
वायरल पत्र.

पढ़ें-केदारनाथ के पुरोहितों ने PM मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग

देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार ने पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी बना चुकी है. बावजूद इसके देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों का विरोध जारी है.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

वायरल हो रहे इस पत्र पर अगर भरोसा किया जाए तो इससे यह स्पष्ट होता है कि पहले भी धामों पर सरकार का ही नियंत्रण था. ऐसे में अगर यह पत्र सही साबित होता है तो देवस्थानम बोर्ड मामले में नया मोड़ आ सकता है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 9:58 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.