देहरादून: आगामी 12 जून को प्रस्तावित इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है. 31 मई को होने वाली बैठक में आईएमए के अधिकारी, देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस के साथ बैठक करेंगे. हालांकि प्रस्तावित आईएमए की पीओपी को लेकर अभी तक कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है.
बता दें साल में दो बार जून और दिसंबर में आईएमए की पीओपी होती है. पिछले साल भी कोरोना से कारण के आईएमए से पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों को पीओपी में आने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस बार की कोरोना का कहर को देखते हुए इसी तरीके से आयोजन की उम्मीद की जा रही है.
पढ़ें- माननीयों के लिए नहीं नियम-कानून! 'दो गज दूरी' का पाठ भूले सीएम साहब
इंडियन मिलिट्री अकादमी देश में एक अलग पहचान रखती है, यहां से हर साल सैकड़ों की संख्या में जेंटलमैन कैडेट्स ट्रेनिंग लेने के बाद भारतीय सेना में अधिकारी बनते हैं और देश की सेवा करते है.