ETV Bharat / state

हरिद्वार में चलाया जागरूकता अभियान, दून में बैरिकेडिंग लगा काटे चालान

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:20 PM IST

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस सड़कों पर उतरकर कार्रवाई कर रहे हैं. एक तरफ जिला प्रशासन सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रहा है. दूसरी तरफ पुलिस कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है.

haridwar
हरिद्वार

हरिद्वार/रुड़की/देहरादूनः कुंभ नगरी हरिद्वार में महाकुंभ के सभी शाही स्नान होने के बाद जिले में 3 मई तक कोविड कर्फ्यू जारी है. जिसके तहत सिर्फ आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानों को शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि लोग कोविड कर्फ्यू का पालन करते नहीं दिख रहे हैं.

dehradun
कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई

हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन लोग कर्फ्यू का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को हरिद्वार पुलिस ने अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का चालान काटा. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कर्फ्यू का पालन न करने वालों के खिलाफ और भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

वहीं हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा जो भी आदेश दिए गए हैं, पुलिस प्रशासन द्वारा उसका अनुपालन कराया जा रहा है. अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में ऊर्जा विभाग का योगदान, सरकार को दिए 7 करोड़

रुड़की में अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर किया जागरूक

हरिद्वार के रुड़की में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारी और जिले के अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर दुकानदारों और लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया. इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकान पर भीड़ जमा न होने दें. सभी ग्राहकों पर मास्क अनिवार्य कराएं. वहीं कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए SDM रुड़की, सीओ और सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी ने शहर और देहात क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान सभी दुकानें बंद मिली.

haridwar
कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई जारी

दून पुलिस कड़ाई से करा रही पालन

राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लोगों से कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करा रहा है. इसी के तहत पुलिस के जवान मुख्य चौराहों पर तैनात हैं. घंटाघर, आराघर चौक, दिलाराम चौक, मसूरी डायवर्जन और रिस्पना पुल के पास पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

हालांकि शहर में शादी समारोह, अस्पताल जाने वाले लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वहीं बाजार में लगभग सभी दुकानें बंद नजर आईं. केवल राशन, दूध की डेयरी और दवाई की दुकानें शहर में खुली रहीं. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि घर से बेवजह बाहर न निकलें. बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार/रुड़की/देहरादूनः कुंभ नगरी हरिद्वार में महाकुंभ के सभी शाही स्नान होने के बाद जिले में 3 मई तक कोविड कर्फ्यू जारी है. जिसके तहत सिर्फ आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानों को शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि लोग कोविड कर्फ्यू का पालन करते नहीं दिख रहे हैं.

dehradun
कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई

हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन लोग कर्फ्यू का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को हरिद्वार पुलिस ने अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का चालान काटा. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कर्फ्यू का पालन न करने वालों के खिलाफ और भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

वहीं हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा जो भी आदेश दिए गए हैं, पुलिस प्रशासन द्वारा उसका अनुपालन कराया जा रहा है. अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में ऊर्जा विभाग का योगदान, सरकार को दिए 7 करोड़

रुड़की में अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर किया जागरूक

हरिद्वार के रुड़की में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारी और जिले के अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर दुकानदारों और लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया. इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकान पर भीड़ जमा न होने दें. सभी ग्राहकों पर मास्क अनिवार्य कराएं. वहीं कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए SDM रुड़की, सीओ और सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी ने शहर और देहात क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान सभी दुकानें बंद मिली.

haridwar
कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई जारी

दून पुलिस कड़ाई से करा रही पालन

राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लोगों से कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करा रहा है. इसी के तहत पुलिस के जवान मुख्य चौराहों पर तैनात हैं. घंटाघर, आराघर चौक, दिलाराम चौक, मसूरी डायवर्जन और रिस्पना पुल के पास पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

हालांकि शहर में शादी समारोह, अस्पताल जाने वाले लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वहीं बाजार में लगभग सभी दुकानें बंद नजर आईं. केवल राशन, दूध की डेयरी और दवाई की दुकानें शहर में खुली रहीं. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि घर से बेवजह बाहर न निकलें. बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.