ETV Bharat / state

नर्सिंग अधिकारी भर्ती गड़बड़ी मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान, दोषियों पर होगी कार्रवाई - नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 गड़बड़ी की जांच

Nursing officer recruitment 2023 उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों को लेकर अधूरी सूचना या गड़बड़ी के मामले में अब ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय मंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है. विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने दस्तावेजों में गड़बड़ी होने की स्थिति में ऐसे अभ्यर्थी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है जो इसमें शामिल हैं.

Etv Bharat
नर्सिंग अधिकारी भर्ती गड़बड़ी मामला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 1:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारी भर्ती मामले में करीब 1300 से ज्यादा पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेकर जो जांच रिपोर्ट सामने आई थी, उसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसका संज्ञान विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने लिया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के अनुसार भर्ती प्रक्रिया को चयन बोर्ड की तरफ से किया गया है. अगर किसी अभ्यर्थी ने दस्तावेजों में गड़बड़ी की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा यह पूरा मामला धोखाधड़ी का बनता है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. फोन पर हुई बातचीत में भी मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है.

दरअसल, इस मामले में जांच आने के बाद सवाल सबसे ज्यादा चयन बोर्ड पर उठ रहे हैं. चयन किए जाने से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच का जिम्मा बोर्ड का ही है. लिहाजा इसमें यदि गड़बड़ी विस्तृत जांच के दौरान बड़े रूप से पाई जाती है तो बोर्ड से जुड़े अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होंगे.
पढ़ें- Exclusive: सवालों के घेरे में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती, जांच में खुलासा, चयन प्रक्रिया पर सवाल

उधर, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग इसलिए इस मामले में चर्चाओं में रहा है क्योंकि नर्सेज महासंघ की तरफ से जो शिकायत की गई थी. उसकी कॉपी स्वास्थ्य महानिदेशालय को भी भेजी गई थी. लिहाजा स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से इस पर अब तक किस तरह के पत्राचार किया गया और इतने ऐसे अभ्यर्थियों को बाहर करने के लिए क्या कदम उठाए गए, यह सवाल महानिदेशालय के अधिकारियों से जरूर पूछे जाएंगे. हालांकि, इस मामले में अब विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने संज्ञान ले लिया है. उन्होंने पूरे मामले में गड़बड़ी होने की स्थिति में कार्रवाई की भी बात कह दी है.
पढ़ें- भर्ती घोटाला 'कैपिटल' बना उत्तराखंड ! विपक्ष के निशाने पर सरकार के तीन मंत्री

देहरादून: उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारी भर्ती मामले में करीब 1300 से ज्यादा पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेकर जो जांच रिपोर्ट सामने आई थी, उसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसका संज्ञान विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने लिया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के अनुसार भर्ती प्रक्रिया को चयन बोर्ड की तरफ से किया गया है. अगर किसी अभ्यर्थी ने दस्तावेजों में गड़बड़ी की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा यह पूरा मामला धोखाधड़ी का बनता है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. फोन पर हुई बातचीत में भी मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है.

दरअसल, इस मामले में जांच आने के बाद सवाल सबसे ज्यादा चयन बोर्ड पर उठ रहे हैं. चयन किए जाने से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच का जिम्मा बोर्ड का ही है. लिहाजा इसमें यदि गड़बड़ी विस्तृत जांच के दौरान बड़े रूप से पाई जाती है तो बोर्ड से जुड़े अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होंगे.
पढ़ें- Exclusive: सवालों के घेरे में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती, जांच में खुलासा, चयन प्रक्रिया पर सवाल

उधर, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग इसलिए इस मामले में चर्चाओं में रहा है क्योंकि नर्सेज महासंघ की तरफ से जो शिकायत की गई थी. उसकी कॉपी स्वास्थ्य महानिदेशालय को भी भेजी गई थी. लिहाजा स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से इस पर अब तक किस तरह के पत्राचार किया गया और इतने ऐसे अभ्यर्थियों को बाहर करने के लिए क्या कदम उठाए गए, यह सवाल महानिदेशालय के अधिकारियों से जरूर पूछे जाएंगे. हालांकि, इस मामले में अब विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने संज्ञान ले लिया है. उन्होंने पूरे मामले में गड़बड़ी होने की स्थिति में कार्रवाई की भी बात कह दी है.
पढ़ें- भर्ती घोटाला 'कैपिटल' बना उत्तराखंड ! विपक्ष के निशाने पर सरकार के तीन मंत्री

Last Updated : Dec 15, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.