देहरादून: उत्तराखंड में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 51 पहुंच गई है. ऋषिकेश AIIMS में एक नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राजधानी देहरादून के आजाद कॉलोनी की एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उसका इलाज महिला अस्पताल में किया जा रहा है. महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद एक दिन बच्चे का भी सैंपल लिया गया है. महिला के पति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. बच्चे की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. दंपत्ति आजाद कॉलोनी के रहने वाले हैं.
हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने के वाले मरीजों की संख्या 29 पहुंच गई है. उत्तराखंड में रविवार को 119 सैंपल जांच के लिए भेजे गये, वहीं 252 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं, देश में मरीजों की संख्या 26 हजार 917 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 826 पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी कोरोना वायरस का इलाज (एक्टिव केस) करा रहे लोगों की संख्या 20,177 हजार है जबकि 5,914 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.