डोईवालाः जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों के लिए ब्लड की कमी होने लगी है. ऐसे में कई लोग लगातार आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में डोईवाला में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया. इस दौरान मुस्लिम समाज के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
एनएसयूआई के कार्यकर्ता सावन राठौर ने कहा कि डायलेसिस, प्रेग्नेंसी, ऑपरेशन और खून की कमी से जूझ रहे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है. वहीं, कार्यकर्ता आसिफ हसन ने बताया कि इस कोरोना महामारी के संकट में कई मरीज खून की कमी से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना जंग में आगे आया रामनगर क्रशर एसोसिएशन, प्रशासन को सौंपा चेक
ऐसे में उन्होंने रक्तदान किया है. जिससे उनकी जान बचाई जा सके. उधर, ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कंबोज ने कहा कि जो लोग खून देने में सक्षम हैं, उन्हें खून डोनेट करना चाहिए. जिससे जरूरतमंद को समय पर खून मिल सके और मरीज की जान बचाई जा सके.