ETV Bharat / state

बंशीधर भगत के खिलाफ NSUI ने किया उग्र प्रदर्शन, पार्टी से निष्कासन की मांग - NSUI workers protest in dehradun

कांग्रेस पार्टी की सहयोगी छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत के खिलाफ यमुना कॉलोनी में प्रदर्शन के दौरान चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उनके आवास के पहले ही मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया.

etv bharat
जेपी नड्डा से की निष्कासित करने की मांग
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:57 PM IST

देहरादून : प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीते दिन नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी की सहयोगी छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत के खिलाफ यमुना कॉलोनी में प्रदर्शन के दौरान चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की. हालांकि. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उनके आवास के पहले ही मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज यमुना कॉलोनी में स्थित बंशीधर भगत के आवास पर चूड़ियां भेंट करने पहुंचे. इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यगेट पर रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर ही धरने पर बैठ गए,और हाथों में चूड़ियां लहराकर बंशीधर भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विकास नेगी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है. उन्होंने कहा वैसे तो भाजपा ने महिलाओं के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे नारा दिया, लेकिन उनके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसके विपरीत आचरण करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बंशीधर भगत को निष्कासित करने की मांग करती है.

ये भी पढ़ें :बेरोजगारों के समर्थन में हरीश रावत ने किया मौन व्रत, आयु सीमा बढ़ाने की मांग

वहीं, दूसरी तरफ बंशीधर भगत के खिलाफ युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में महिला आयोग का घेराव किया. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी का कहना है कि महिला आयोग का गठन महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा एवं महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, परंतु इस मामले मेंं महिला आयोग ने तब से लेकर अब तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला आयोग से आग्रह किया है कि इस मामले का संज्ञान लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करें.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस में उबाल थमने का नाम नही ले रहा है. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के माफी मांगने के बाद भी कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी है. आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इंदिरा हृदयेश के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इससे बीजेपी के चरित्र का पता चलता है. उन्होंने कहा कि बेटी बढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली पार्टी महिलाओं का कितना सम्मान करती है, यह न केवल इंद्रा हिर्देश का अपमान है यह पूरे उत्तराखंड की हर महिला का अपमान है. उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए वे अपने प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा लें.

देहरादून : प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीते दिन नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी की सहयोगी छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत के खिलाफ यमुना कॉलोनी में प्रदर्शन के दौरान चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की. हालांकि. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उनके आवास के पहले ही मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज यमुना कॉलोनी में स्थित बंशीधर भगत के आवास पर चूड़ियां भेंट करने पहुंचे. इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यगेट पर रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर ही धरने पर बैठ गए,और हाथों में चूड़ियां लहराकर बंशीधर भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विकास नेगी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है. उन्होंने कहा वैसे तो भाजपा ने महिलाओं के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे नारा दिया, लेकिन उनके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसके विपरीत आचरण करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बंशीधर भगत को निष्कासित करने की मांग करती है.

ये भी पढ़ें :बेरोजगारों के समर्थन में हरीश रावत ने किया मौन व्रत, आयु सीमा बढ़ाने की मांग

वहीं, दूसरी तरफ बंशीधर भगत के खिलाफ युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में महिला आयोग का घेराव किया. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी का कहना है कि महिला आयोग का गठन महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा एवं महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, परंतु इस मामले मेंं महिला आयोग ने तब से लेकर अब तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला आयोग से आग्रह किया है कि इस मामले का संज्ञान लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करें.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस में उबाल थमने का नाम नही ले रहा है. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के माफी मांगने के बाद भी कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी है. आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इंदिरा हृदयेश के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इससे बीजेपी के चरित्र का पता चलता है. उन्होंने कहा कि बेटी बढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली पार्टी महिलाओं का कितना सम्मान करती है, यह न केवल इंद्रा हिर्देश का अपमान है यह पूरे उत्तराखंड की हर महिला का अपमान है. उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए वे अपने प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.