मसूरी: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मसूरी एमपीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रदेश सरकार और वन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लागाया. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री हरक सिंह रावत से इस्तीफा और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की.
एनएसयूआई कार्यकर्ता जगपाल सिंह गुसाई और नवीन शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में भारी घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में वन मंत्री के साथ उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अधिकारी भी शामिल हैं. जिसमें वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को तत्काल इस्तीफा और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू को तत्काल हटाया जाए. कार्यकर्ताओं ने भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के साथ ही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को तत्काल निरस्त करने की मांग की. उन्होंने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.
ये भी पढ़े: नेता प्रतिपक्ष की त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- सड़क पर उतरने का आ गया है समय
वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि चार मार्च को गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा. जिसमें फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा धांधली का विरोध के साथ ही कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति ना होने, एससी एसटी स्कॉलरशिप का मामला शामिल है.