ऋषिकेश: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज ऋषिकेश पहुंच सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचकर अजीत डोभाल गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक अजीत डोभाल के इस दौरे की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के ऋषिकेश पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद की जा रही है. अभी अजीत डोभाल के ऋषिकेश दौरे को लेकर बोलने से कोई भी अधिकारी बच रहा है.
पढ़ें- भारत में पहली बार रोपा गया हींग का पौधा, लाहौल के क्वारिंग में ट्रायल के तौर पर होगी खेती
मगर सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज शाम 6:00 बजे तक ऋषिकेश पहुंच सकत हैं. यहां से वे परमार्थ निकेतन स्थित घाट पर पहुंचेंगे. जहां वे गंगा आरती में शामिल होंगे. जिसके बाद वे परमार्थ निकेतन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.