देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन का आज छठा दिन है. लॉकडाउन का छठा दिन बीते 5 दिनों के मुकाबले बिल्कुल अलग नजर आया, क्योंकि लॉकडाउन में 3 घंटे की जगह अब 6 घंटे कि छूट मिलने से आवश्यक खरीदारी के लिए भीड़ नजर नहीं आ रही है.
रोजमर्रा के सामानों को खरीदने का पर्याप्त समय मिलने के चलते लोग अब जागरूक होकर सोशल डिस्टेंसिंग को भी बरकरार रखते नजर आ रहे हैं. हालांकि इससे पहले सुबह 7 से 10 तक लॉकडाउन में ढील के दौरान आवश्यक खरीदारी के लिए लोगों में काफी अफरातफरी रही. वहीं सामाजिक दूरियां पूरी तरह से नजरअंदाज हो रही थीं, जो कोरोना वायरस फैलने के लिए बड़ी चूक के रूप सामने आ रही थी.
यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्री के अनुसार भारत में अप्रैल से कम होगा कोरोना का प्रकोप, लोगों से शांति की अपील
अब उत्तराखंड में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लॉकडाउन में ढील देने के फैसला लिया गया है. ढील में लोग सब्जी, खाद्य सामग्री व दवाइयां और अन्य जरूरत के सामानों को सामाजिक दूरियां बनाकर आराम से खरीद रहे हैं. 6 घंटे की छूट में अब कई अन्य तरह की दुकानें खुलने से चहल-पहल भी बढ़ी है. लॉकडाउन में छूट का समय ज्यादा मिलने से कई लोग उसका गलत फायदा भी उठाकर सड़कों पर इधर-उधर टहलते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ऐसे लोगों पर अपनी सख्त नजर बनाए हुए हैं.