देहरादूनः प्रसिद्ध पर्यावरणविद् डॉ. अनिल प्रकाश जोशी को जेपी इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड उन्हें नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भजन सम्राट अनूप जलोटा के हाथों मिला है.
बता दें कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अध्ययन विकास केंद्र की ओर से हर साल जयप्रकाश नारायण की जयंती पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाता है. इसके अंतर्गत प्रतिष्ठित जेपी इंटरनेशनल अवॉर्ड देश के विभिन्न क्षेत्रों में अमूल्य योगदान देने वाली हस्तियों को दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Exclusive: लॉकडाउन के दौरान मात्र 7.8% औद्योगिक इकाइयों ने कर्मचारियों को दिया वेतन
वहीं, इस बार का जेपी इंटरनेशनल अवॉर्ड उत्तराखंड के पर्यावरणविद् डॉ. अनिल प्रकाश जोशी को मिला है. पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण उनके आदर्श रहे हैं. अपने विचारों से वे हमेशा एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में याद किए जाएंगे.