ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव नामांकन: देहरादून DAV में NSUI ने जारी किया संकल्प पत्र, नैनीताल DSB कॉलेज में भी उत्साह - Nomination for student union elections

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज से नामांकन शुरू हो गए हैं. उत्तराखंड के छात्रों के लिहाज से सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून (DAV PG College Dehradun) में 24 दिसंबर को चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी छात्र संगठनों ने कमर कस ली है. एनएसयूआई ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. डीएवी में NSUI और ABVP के बीच अध्यक्ष पद को लेकर टक्कर रहती है. वहीं, कुमाऊं विवि में भी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 5:28 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एनएसयूआई ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र (Resolution letter of NSUI in DAV College) जारी किया है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी (NSUI State President Mohan Bhandari) समेत तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया है.

डीएवी पीजी कॉलेज में एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित बिष्ट (NSUI president candidate in DAV Ankit Bisht) ने बताया कि छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में फ्री पार्किंग उपलब्ध कराना प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा. इसके अलावा एनएसयूआई नई इलेक्ट्रिक एसी बसों में छात्रों के लिए निशुल्क पास की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही महाविद्यालय के हॉस्टल को पुनः सुचारू रूप से संचालित करवाना भी संकल्प पत्र में शामिल है.

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए पाठ्यक्रमों की पुस्तकों की उपलब्धता कराना भी उनकी प्राथमिकता में है. इसके अलावा महाविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्र छात्राओं के लिए 24 घंटे लाइब्रेरी खोले जाने का भी उनका संकल्प है. अंकित बिष्ट का कहना है कि वह एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी को किसी भी चुनौती के रूप में नहीं देख रहे हैं, क्योंकि एनएसयूआई मुद्दों के दम पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने छात्र हितों को लेकर अभी तक कोई घोषणा या संकल्प पत्र जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ेंः मिनी स्विट्जरलैंड चोपता दुगलबिट्टा में बर्फबारी का इंतजार, नहीं आ रहे पर्यटक

कुमाऊं विवि में चुनाव का बिगुलः कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (student union election in kumaun university) का बिगुल बज गया है. नैनीताल डीएसबी कॉलेज (Nainital DSB College) में 21 दिसंबर को नामांकन, 22 दिसंबर को नाम वापसी, 23 दिसंबर को छात्रों की आमसभा जबकि 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होना है. छात्रसंघ चुनाव कॉलेज प्रबंधन ने चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी करते हुए छात्र उम्मीदवारों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं.

अधिक जानकारी देते हुए डीएसबी कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एचसीएस बिष्ट ने बताया 24 दिसंबर को मतदान के बाद उसी शाम चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अधिसूचना जारी होने के साथ ही छात्रसंघ चुनाव का रंग पूरी तरह से छात्रों में घुल गया है. कोरोना संक्रमण के 3 साल बाद आयोजित हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. छात्र जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए मोहित पंत, शुभम बिष्ट, शुभम कुमार, सचिव पद में प्रिंस गढ़िया और राहुल नेगी मैदान में हैं. उप सचिव पद पर देवराज सिंह, गौरव जोशी, कुणाल कुमार ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. वहीं, छात्राओं के उपाध्यक्ष पद में कंचन भट्ट, छात्र उपाध्यक्ष में निशांत कुमार, कोषाध्यक्ष पद में संतोष कुमार ने नामांकन पत्र खरीदे. इन तीनों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड HC ने दी बड़ी राहत, छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए आयु में मिलेगी दो साल की छूट

बदहाली में त्रिपालीसैंण इंटर कॉलेजः प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में सरकारी स्कूलों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. यहां शिक्षकों की भारी कमी तो है ही, साथ ही पर्याप्त संसाधन न होने के चलते भी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पौड़ी का राजकीय इंटर कॉलेज त्रिपालीसैंण भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. अध्यापिकाओं के 3 रिक्त पद यहां सालों से खाली चल रहे हैं. स्कूल में अध्ययनरत निर्धन छात्राओं को रहने के लिए छात्रावास भी बनाया गया है. लेकिन छात्रावास में शौचालय की स्थिति खराब होने से छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्राओं ने सरकार से उचित शौचालय की व्यवस्था व अध्यापकों की तैनाती की मांग की है.

वहीं, इस पूरे मामले पर सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि त्रिपालीसैंण स्कूल के लिए पांच शौचालय स्वीकृत कर दिए गए हैं. जिसमें से तीन छात्राओं व दो छात्रों के लिए स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही दो करोड़ की लागत से यहां अस्पताल का निर्माण भी किया जाएगा. जिससे छात्रों को आपातकाल की स्थिति में पौड़ी जिला मुख्यालय रेफर न करना पड़े. जल्द इन दोनों कार्यों का श्रीगणेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः CM धामी नई शिक्षा नीति पर दिया व्याख्यान, बोले- इसमें मातृ और क्षेत्रीय भाषा पर जोर

एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी पूरीः हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे. एमबी पीजी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र बनकोटी ने बताया कि नियम व कानून व्यवस्था को लेकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. अध्यक्ष समेत 10 पदों के लिए 161 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनावों को देखते हुए बूथ, मतपेटियों और मतदान कर्मियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है. 24 दिसंबर को मतदान सुबह 8 बजे से दिन में 3 बजे तक होगा. परिणाम भी उसी दिन देर शाम तक घोषित हो जाएंगे.

छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोटद्वार पुलिस प्रशासन सतर्कः पौड़ी गढ़वाल के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 2023 के छात्रसंघ की अधिसूचना जारी होने के बाद छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. कोटद्वार महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी 24 दिसंबर को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. 24 दिसंबर को ही विजय प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण किया जाएगा. महाविद्यालय कोटद्वार में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं. महाविद्यालय के 6 विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया गया है.

देहरादूनः उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एनएसयूआई ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र (Resolution letter of NSUI in DAV College) जारी किया है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी (NSUI State President Mohan Bhandari) समेत तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया है.

डीएवी पीजी कॉलेज में एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित बिष्ट (NSUI president candidate in DAV Ankit Bisht) ने बताया कि छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में फ्री पार्किंग उपलब्ध कराना प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा. इसके अलावा एनएसयूआई नई इलेक्ट्रिक एसी बसों में छात्रों के लिए निशुल्क पास की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही महाविद्यालय के हॉस्टल को पुनः सुचारू रूप से संचालित करवाना भी संकल्प पत्र में शामिल है.

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए पाठ्यक्रमों की पुस्तकों की उपलब्धता कराना भी उनकी प्राथमिकता में है. इसके अलावा महाविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्र छात्राओं के लिए 24 घंटे लाइब्रेरी खोले जाने का भी उनका संकल्प है. अंकित बिष्ट का कहना है कि वह एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी को किसी भी चुनौती के रूप में नहीं देख रहे हैं, क्योंकि एनएसयूआई मुद्दों के दम पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने छात्र हितों को लेकर अभी तक कोई घोषणा या संकल्प पत्र जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ेंः मिनी स्विट्जरलैंड चोपता दुगलबिट्टा में बर्फबारी का इंतजार, नहीं आ रहे पर्यटक

कुमाऊं विवि में चुनाव का बिगुलः कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (student union election in kumaun university) का बिगुल बज गया है. नैनीताल डीएसबी कॉलेज (Nainital DSB College) में 21 दिसंबर को नामांकन, 22 दिसंबर को नाम वापसी, 23 दिसंबर को छात्रों की आमसभा जबकि 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होना है. छात्रसंघ चुनाव कॉलेज प्रबंधन ने चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी करते हुए छात्र उम्मीदवारों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं.

अधिक जानकारी देते हुए डीएसबी कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एचसीएस बिष्ट ने बताया 24 दिसंबर को मतदान के बाद उसी शाम चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अधिसूचना जारी होने के साथ ही छात्रसंघ चुनाव का रंग पूरी तरह से छात्रों में घुल गया है. कोरोना संक्रमण के 3 साल बाद आयोजित हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. छात्र जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए मोहित पंत, शुभम बिष्ट, शुभम कुमार, सचिव पद में प्रिंस गढ़िया और राहुल नेगी मैदान में हैं. उप सचिव पद पर देवराज सिंह, गौरव जोशी, कुणाल कुमार ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. वहीं, छात्राओं के उपाध्यक्ष पद में कंचन भट्ट, छात्र उपाध्यक्ष में निशांत कुमार, कोषाध्यक्ष पद में संतोष कुमार ने नामांकन पत्र खरीदे. इन तीनों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड HC ने दी बड़ी राहत, छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए आयु में मिलेगी दो साल की छूट

बदहाली में त्रिपालीसैंण इंटर कॉलेजः प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में सरकारी स्कूलों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. यहां शिक्षकों की भारी कमी तो है ही, साथ ही पर्याप्त संसाधन न होने के चलते भी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पौड़ी का राजकीय इंटर कॉलेज त्रिपालीसैंण भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. अध्यापिकाओं के 3 रिक्त पद यहां सालों से खाली चल रहे हैं. स्कूल में अध्ययनरत निर्धन छात्राओं को रहने के लिए छात्रावास भी बनाया गया है. लेकिन छात्रावास में शौचालय की स्थिति खराब होने से छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्राओं ने सरकार से उचित शौचालय की व्यवस्था व अध्यापकों की तैनाती की मांग की है.

वहीं, इस पूरे मामले पर सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि त्रिपालीसैंण स्कूल के लिए पांच शौचालय स्वीकृत कर दिए गए हैं. जिसमें से तीन छात्राओं व दो छात्रों के लिए स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही दो करोड़ की लागत से यहां अस्पताल का निर्माण भी किया जाएगा. जिससे छात्रों को आपातकाल की स्थिति में पौड़ी जिला मुख्यालय रेफर न करना पड़े. जल्द इन दोनों कार्यों का श्रीगणेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः CM धामी नई शिक्षा नीति पर दिया व्याख्यान, बोले- इसमें मातृ और क्षेत्रीय भाषा पर जोर

एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी पूरीः हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे. एमबी पीजी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र बनकोटी ने बताया कि नियम व कानून व्यवस्था को लेकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. अध्यक्ष समेत 10 पदों के लिए 161 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनावों को देखते हुए बूथ, मतपेटियों और मतदान कर्मियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है. 24 दिसंबर को मतदान सुबह 8 बजे से दिन में 3 बजे तक होगा. परिणाम भी उसी दिन देर शाम तक घोषित हो जाएंगे.

छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोटद्वार पुलिस प्रशासन सतर्कः पौड़ी गढ़वाल के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 2023 के छात्रसंघ की अधिसूचना जारी होने के बाद छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. कोटद्वार महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी 24 दिसंबर को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. 24 दिसंबर को ही विजय प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण किया जाएगा. महाविद्यालय कोटद्वार में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं. महाविद्यालय के 6 विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया गया है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.