देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव जमातियों व अन्य लोगों की धरपकड़ कार्रवाई में उनके संपर्क में आने वाले लगभग 80 पुलिसकर्मियों को अभी तक एहतियातन 14 दिनों का क्वारंटाइन कर सभी का सैंपल टेस्टिंग कराया जा चुका है. लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक सभी पुलिस कर्मियों के टेस्ट नेगेटिव आये हैं.
इतना ही नहीं क्वारंटाइन के दौरान मेडिकल फ़िटनेस में भी किसी में कोई संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं. उधर, ऐसे में क्वारंटाइन समय अवधि पूरी होने के बाद 40 पुलिसकर्मी वापस अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं. जबकि अब भी अतिरिक्त सतर्कता के रूप में 40 अन्य पुलिसकर्मियों को एहतियातन मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
पढ़े: उत्तराखंड: 9 माह के बच्चे ने छह दिन में दी कोरोना को मात, डॉक्टर भी हैरान
राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व उधम सिंह नगर जैसे कोरोना संक्रमित इलाकों में कार्रवाई के दौरान 80 पुलिसकर्मियों को अभी तक सेंपल टेस्ट करने के साथ तय समयावधि से क्वारंटाइन किया गया है. लेकिन अच्छी बात ये है कि अभी तक किसी में भी कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया हैं.