ETV Bharat / state

पति को दिया प्रण पूरा, पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका बनीं लेफ्टिनेंट - nitika Dhoundiyal joins army

पुलवामा हमले में शहीद होने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल भारतीय सेना में शामिल हो गईं हैं. नितिका ने अपने पति की पहले पुण्यतिथि पर ही सेना में शामिल होने की इच्छा जताई थी.

पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल भारतीय सेना में शामिल
पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल भारतीय सेना में शामिल
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:12 PM IST

Updated : May 29, 2021, 3:04 PM IST

देहरादून/चेन्नई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद होने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल (Major Vibhooti Dhaundiyal) की पत्नी नितिका ढौंडियाल (Nitika Dhaundiyal) भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल हो गईं हैं. नितिका ढौंडियाल ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग ली है. आपको बता दें कि नितिका ढौंडियाल 18 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी हैं. उनके जज्बे को पूरे देश के लोगों ने उस वक्त सराहा था, जब उनका पति को श्रद्धांजलि देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. नितिका ने अपने पति की शहादत के कुछ दिन बाद ही सेना में शामिल होने का मन बना लिया था.

पुलवामा हमले में शहीद मेजर की पत्नी नितिका हुईं सेना में शामिल.

नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहीं नितिका ने नौकरी छोड़ कर दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन स्पेशन एंट्री स्कीम की परीक्षा दी थी. परीक्षा को वो पिछले साल ही पास कर चुकी थीं. वो स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्राउंड टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट पास कर चुकी थीं.

nitika dhaundiyal wife
मेजर विभूति के साथ नितिका ढौंंडियाल.

पढ़ें- शहीद मेजर की पत्नी के जोशीले शब्दः 'तुम झूठ बोलते थे तुम मुझसे प्यार करते हो...तुम तो देश से प्यार करते थे'

मार्च 2020 में इसकी मेरिट लिस्ट जारी हुई. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से नितिका को कॉल लेटर मिल गया था. अब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, नितिका आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहन, बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल हो गईं हैं. आपको बता दें कि मेजर विभूति के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर नीतिका का अपने पति को अलविदा करने का भावुक वीडियो वायरल हुआ था.

कॉलेज में मिले थे विभूति और नितिका
नीतिका और मेजर ढौंडियाल पहली बार कॉलेज में मिले थे. अप्रैल 2018 में उनकी शादी हो गई थी, लेकिन शादी की पहली सालगिरह से कुछ महीने पहले ही पुलवामा हमले के बाद उन्होंने अपने पति मेजर विभूति ढौंडियाल को खो दिया था. हालांकि नितिका ने 18 फरवरी को अपने पति की पहली पुण्यतिथि पर ही सेना में शामिल होकर देश सेवा करने की बात कही थी.

nitika dhaundiyal
नितिका ढौंंडियाल

पढ़ें- मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों में बाधा नहीं बनेगी गरीबी, सरकार देगी नि:शुल्क कोचिंग

पुलवामा में शहीद हुए थे मेजर विभूति

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में मेजर विभूति अपनी टीम को लीड कर रहे थे. इस दौरान पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मेजर विभूति की टीम ने मार गिराया, लेकिन मेजर विभूति आंतकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए.

nitika dhaundiyal
नितिका ढौंंडियाल
nitika dhaundiyal
नितिका ढौंंडियाल

...जब रो पड़ा था पूरा देश

मेजर विभूति ढौंडियाल की शहादत के बाद भी नितिका कमजोर नहीं पड़ीं. 19 फरवरी 2019 को देहरादून में उनके पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर जब नितिका ने जोशीले शब्द कहे तो वहां मौजूद हर शख्स का दिल रो पड़ा. उन्होंने कहा था-

"तुम झूठ बोलते थे कि तुम मुझसे प्यार करते थे

तुम तो देश से प्यार करते थे

ये बात देख कर मुझे जलन होती है

तुम जिनको जानते भी नहीं थे...तुमने उनके लिए जान दी

तुमने मुझे फोकस रहना सिखाया

विभूति मैं तुमसे अंतिम सांस तक प्यार करूंगी

मैं लोगों से कहूंगी कि लोग सहानभूति ना जताएं

मैं सब से कहूंगी कि चलो जाते-जाते इनको सब सैल्यूट करते हैं"

nitika dhaundiyal
लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सेना में शामिल हुई नितिका.

हमेशा-हमेशा के लिए परिवार को छोड़ गए विभूति के ताबूत के पास खड़ी होकर पत्नी ने अपने दिल की बात कही. इस दौरान उनके प्यार को देख सब रो पड़े. नितिका के प्यार को देख सबकी आंखों में तब आंसू आ गए थे. उनके इस प्यार को देख पूरा देश उस वक्त रोया था. नितिका ने जोश के साथ अपने पति को सैल्यूट किया. फिर जय हिंद बोल अपने पति को आखिरी विदाई दी. आज उसी नितिका ने अपने पति को दिया प्रण पूरा कर लिया है.

देहरादून/चेन्नई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद होने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल (Major Vibhooti Dhaundiyal) की पत्नी नितिका ढौंडियाल (Nitika Dhaundiyal) भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल हो गईं हैं. नितिका ढौंडियाल ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग ली है. आपको बता दें कि नितिका ढौंडियाल 18 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी हैं. उनके जज्बे को पूरे देश के लोगों ने उस वक्त सराहा था, जब उनका पति को श्रद्धांजलि देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. नितिका ने अपने पति की शहादत के कुछ दिन बाद ही सेना में शामिल होने का मन बना लिया था.

पुलवामा हमले में शहीद मेजर की पत्नी नितिका हुईं सेना में शामिल.

नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहीं नितिका ने नौकरी छोड़ कर दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन स्पेशन एंट्री स्कीम की परीक्षा दी थी. परीक्षा को वो पिछले साल ही पास कर चुकी थीं. वो स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्राउंड टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट पास कर चुकी थीं.

nitika dhaundiyal wife
मेजर विभूति के साथ नितिका ढौंंडियाल.

पढ़ें- शहीद मेजर की पत्नी के जोशीले शब्दः 'तुम झूठ बोलते थे तुम मुझसे प्यार करते हो...तुम तो देश से प्यार करते थे'

मार्च 2020 में इसकी मेरिट लिस्ट जारी हुई. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से नितिका को कॉल लेटर मिल गया था. अब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, नितिका आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहन, बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल हो गईं हैं. आपको बता दें कि मेजर विभूति के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर नीतिका का अपने पति को अलविदा करने का भावुक वीडियो वायरल हुआ था.

कॉलेज में मिले थे विभूति और नितिका
नीतिका और मेजर ढौंडियाल पहली बार कॉलेज में मिले थे. अप्रैल 2018 में उनकी शादी हो गई थी, लेकिन शादी की पहली सालगिरह से कुछ महीने पहले ही पुलवामा हमले के बाद उन्होंने अपने पति मेजर विभूति ढौंडियाल को खो दिया था. हालांकि नितिका ने 18 फरवरी को अपने पति की पहली पुण्यतिथि पर ही सेना में शामिल होकर देश सेवा करने की बात कही थी.

nitika dhaundiyal
नितिका ढौंंडियाल

पढ़ें- मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों में बाधा नहीं बनेगी गरीबी, सरकार देगी नि:शुल्क कोचिंग

पुलवामा में शहीद हुए थे मेजर विभूति

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में मेजर विभूति अपनी टीम को लीड कर रहे थे. इस दौरान पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मेजर विभूति की टीम ने मार गिराया, लेकिन मेजर विभूति आंतकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए.

nitika dhaundiyal
नितिका ढौंंडियाल
nitika dhaundiyal
नितिका ढौंंडियाल

...जब रो पड़ा था पूरा देश

मेजर विभूति ढौंडियाल की शहादत के बाद भी नितिका कमजोर नहीं पड़ीं. 19 फरवरी 2019 को देहरादून में उनके पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर जब नितिका ने जोशीले शब्द कहे तो वहां मौजूद हर शख्स का दिल रो पड़ा. उन्होंने कहा था-

"तुम झूठ बोलते थे कि तुम मुझसे प्यार करते थे

तुम तो देश से प्यार करते थे

ये बात देख कर मुझे जलन होती है

तुम जिनको जानते भी नहीं थे...तुमने उनके लिए जान दी

तुमने मुझे फोकस रहना सिखाया

विभूति मैं तुमसे अंतिम सांस तक प्यार करूंगी

मैं लोगों से कहूंगी कि लोग सहानभूति ना जताएं

मैं सब से कहूंगी कि चलो जाते-जाते इनको सब सैल्यूट करते हैं"

nitika dhaundiyal
लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सेना में शामिल हुई नितिका.

हमेशा-हमेशा के लिए परिवार को छोड़ गए विभूति के ताबूत के पास खड़ी होकर पत्नी ने अपने दिल की बात कही. इस दौरान उनके प्यार को देख सब रो पड़े. नितिका के प्यार को देख सबकी आंखों में तब आंसू आ गए थे. उनके इस प्यार को देख पूरा देश उस वक्त रोया था. नितिका ने जोश के साथ अपने पति को सैल्यूट किया. फिर जय हिंद बोल अपने पति को आखिरी विदाई दी. आज उसी नितिका ने अपने पति को दिया प्रण पूरा कर लिया है.

Last Updated : May 29, 2021, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.