मसूरी: निर्भया रेप केस में चारों आरोपियों की फांसी एक बार फिर टलने के लोगों में खासा आक्रोश है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने दोषियों के अधिवक्ता एपी सिंह का मसूरी में पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिवक्ता द्वारा निर्भया के दोषियों को लगातार बचाने का प्रयास किया जा रहा है. वह कानूनी दाव पेंच खेलकर आरोपियों की फांसी को टलवाने का काम कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
नगर पालिका सभासद दर्शन सिंह रावत और स्थानीय निवासी मनीष कुकशाल ने कहा कि निर्भया हत्याकांड से पूरा देश दहल गया था. इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ था.
ये भी पढ़ें:मसूरीः टैंकर का हुआ ब्रेक फेल, चपेट में आई पिकअप क्षतिग्रस्त
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हाल ही में कोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी. जिसके बाद एक फरवरी के दिन चारों आरोपियों को फांसी दी जानी थी, लेकिन अधिवक्ता एपी सिंह ने कोर्ट में याचिका डाली गई, ऐसे में कोर्ट ने आरोपियों की फांसी पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है और दोषियों के फांसी में हो रही देरी से उनके आक्रोश है.