देहरादून: राजधानी देहरादून की बेटी निधि बिष्ट उत्तराखंड का नाम रोशन करने जा रही हैं. निधि बिष्ट 19 जून 2021 को हैदराबाद स्थित एयरफोर्स एकेडमी से पास आउट होकर फ्लाइंग ऑफिसर बनने जा रही हैं.
साल 1996 में पौड़ी के छोटे से महड़ गांव में पैदा हुईं निधि बिष्ट पहले सिविल सेवा में जानना चाहती थीं. लेकिन देश भक्ति के जुनून ने उन्हें एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने को प्रेरित किया. पौड़ी गढ़वाल में जन्म लेने वाली निधि बिष्ट का परिवार वर्तमान समय में देहरादून के केदारपुरम में रहता है.
जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) से पहले ग्रेजुएशन और पीएचडी करने वाली निधि बिष्ट के पास एयरफोर्स ज्वाइन करने से पहले फॉरेस्ट ऑफिसर बनने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य परंपरा को निभाते हुए वायु सेना को चुना.
पढ़ें- प्रकृति की 'गोद' में आज भी मौजूद है भगवान कार्तिक का भंडार, इस वजह से दर्शन दुर्लभ
निधि बिष्ट की प्रारंभिक शिक्षा श्रीनगर से हुई
बचपन से ही पढ़ाई में एक होनहार छात्रा के रूप में निधि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पहले श्रीनगर के चौरास स्थित सेंजो स्कूल से की. हालांकि, 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की. इसके बाद स्नाकत दिल्ली विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर और PHD देहरादून स्थित FRI से सम्पन्न की.