देहरादून: उत्तराखंड में एनएचएम संविदा कर्मचारी इन दिनों होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 2 दिन से कार्य से विरत रहने वाले संविदा कर्मचारियों ने अब 6 जून तक होम आइसोलेशन पर रहकर अपनी मांगों को लेकर विरोध करने का फैसला किया है. एनएचएम कर्मचारियों की लंबे समय से मांग पर विचार नहीं होने के बाद अब इन कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
पढ़ें- कोविड अस्पताल का सीएम तीरथ ने किया उद्घाटन, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत
बता दें कि एनएचएम संविदा कर्मचारी पहले काली पट्टी बांधकर ड्यूटी दे रहे थे और इसके बाद अब एक जून से उन्होंने होम आइसोलेशन पर रहकर अपना विरोध दर्ज किया था. ऐसे में अब कर्मचारियों ने 6 जून तक होम आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. एनएचएम संविदा कर्मचारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के पास दरख्वास्त कर रहे हैं. इसमें सबसे पहली और खास मांग लॉयल्टी बोनस को लेकर है.
संगठन के अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि लॉयल्टी बोनस पर भारत सरकार ने पहले से स्पष्ट निर्देश दिए थे. इसमें 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को 10% और 5 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को 15% एक्सपीरियंस बोनस दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन इसको लेकर आधा अधूरा आदेश निर्गत किया गया है. उनकी मांगों पर अब तक कोई विचार भी नहीं किया जा रहा. एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने बताया कि उनके होम आइसोलेशन पर जाने के बाद न तो टेस्टिंग ढंग से हो पा रही है और न ही दूसरी स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.