गोवा में रोजगार मेले को संबोधित करेंगे पीएम: पीएम मोदी आज गोवा में रोजगार मेला के हिस्से के रूप में सुबह 10.30 पर एक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री विभिन्न विभागों में 1,250 भर्तियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे. पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं आपात सेवा, योजना एवं सांख्यिकी और कृषि विभाग में चयनित हुए भर्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
गुजरात चुनाव प्रचार करेंगे पीएम: प्रधानमंत्री मोदी आज मेहसाणा, दाहोद और वडोदरा में जनसभाएं करेंगे. दोपहर 1 बजे के करीब पीएम मोदी गुजरात के मेहराणा में रैली करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पीएम मोदी दाहोद में जनसभा करेंगे. वहीं, शाम साढ़े 5 बजे वडोदरा में भी पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे पीएम मोदी वडोदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
भारत जोड़ो में शामिल होंगी प्रियंका: भारत जोड़ो यात्रा में आज प्रियंका गांधी शामिल होंगी. बुरहानपुर-इंदौर के बीच भाई राहुल के साथ प्रियंका यात्रा में शामिल होंगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अपने परिवार के साथ इस यात्रा में पहली बार शामिल होंगी.
JNU एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म करेक्शन का लास्ट मौका: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म में करेक्शन के लिए उम्मीदवारों के पास आज लास्ट मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 22 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर विंडो ओपन की थी. 24 नवंबर रात 11:50 बजे तक का मौका है. अंतिम तिथि बीतने के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.
विज्ञान महोत्सव: आज से चार दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हल्द्वानी में आयोजन. प्रदेश के 13 जनपदों से 200 छात्र विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे हैं.
गंगा संरक्षण समिति बैठक: हरिद्वार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक होगी. काफी समय के बाद बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें हरिद्वार के कई घाटों को गंगा के लिए कार्य कर रही संस्थाओं को सौंपे जाने पर विचार किया जाएगा.