जी-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से इंडोनेशिया के बाली में 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे में पीएम यहां वह खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य विषयों पर अलग-अलग तीन सत्रों में भाग लेंगे. बाली शिखर सम्मेलन में नेताओं के स्तर पर तीन कार्य सत्र में पीएम मोदी भाग लेंगे. वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक संदर्भ में G20 सम्मेलन का ओर अधिक महत्व बढ़ गया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज बिहार के रोहतास में 210 करोड़ रुपए की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना और बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
डिंपल यादव करेंगी नामांकन: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में अखिलेख यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, ऐसे में आज डिंपल यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वहीं, आज नामांकन के दिन भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
बाल दिवस: 14 नवंबर की तारीख (आज) स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. इस दिन को भारत में ‘बाल दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर देश में बच्चों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग संस्थान का भूमिपूजन: रुद्रप्रयाग को जल्द एक नर्सिंग संस्थान की सौगात मिलने जा रही है. कोठगी में इस नर्सिंग संस्थान का निर्माण होना है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10.30 बजे इसके भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने देहरादून से रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: उत्तराखंड के कई जिलों में आज कांग्रेस की ओर भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा 19 नवंबर तक चलेगी. देहरादून में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा खुद मौजूद रहेंगे. इसके अलावा आज प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे और हरकी पैड़ी पर पूजन के बाद हरिद्वार से भारत जोड़ो यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ करेंगे.
70वें गौचर मेले का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ: आज से सात दिवसीय गौचर मेले की शुरुआत होने जा रही है. यह मेला भारत-तिब्बत व्यापार से सम्बंधित है. ऐसे में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी 12 बजे बाद इस मेले का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, इस बार मेला पंडाल पूरी तरह से पहाड़ी शैली में तैयार किया गया है. गौचर मेले में कई राष्ट्रीय स्तर के कलाकार शिरकत करेंगे.
जौलजीबी मेले का उद्घाटन: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 'जौलजीबी' एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह स्थान गोरी और काली नामक दो नदियों का संगम स्थल होने के कारण प्रसिद्ध है. इसके अलावा इसी संगम स्थल पर प्रतिवर्ष एक प्रसिद्ध मेला 'जौलजीबी मेला' आयोजित किया जाता है, जो पूरे भारत और नेपाल के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. जौलजीबी का मेला भारत नेपाल के साझी संस्कृति का एक ऐतिहासिक प्रतीक है. ऐसे में आज दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मेले का उद्घाटन करेंगे.