1. हिमालय दिवस आज: हर साल 9 सितंबर को उत्तराखंड में हिमालय दिवस मनाया जाता है. हिमालय के करीब 2,500 किलोमीटर लंबे और करीब 300 किलोमीटर चौड़े इलाके के संरक्षण और संवर्धन के लिए हिमालय दिवस मनाया जाता है. आधिकारिक तौर पर इसकी शुरुआत 9 सितंबर 2014 को उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की थी.
2. सीएम धामी का ये रहेगा कार्यक्रम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10.30 बजे परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में हिमालय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री धामी नगर निगम देहरादून में हिमालय बचाओ अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं, शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी.
3. Ganesh Visarjan 2022: भगवान गणेश का विसर्जन आज अनंत चतुर्दशी पर किया जाएगा. अनंत चतुर्दशी 10 दिनों तक चलने वाले गणपति उत्सव का अंतिम दिन होता है. इस दिन धूमधाम से गौरी पुत्र गणेश को विधि पूर्वक जल में विसर्जित किया जाता है. इसके साथ ही अनंत चतुर्थी पर सुकर्मा और रवि योग बनने से भगवान सत्यनारायण की पूजा और गणपति की पूजा का विशेष लाभ मिलेगा.
4. तेलंगाना के चार जिलों में छुट्टी: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गणेश विर्सजन के कारण आज हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा पुलिस सीमा पर यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है. वहीं, तेलंगाना सरकार ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर सरकारी दफ्तरों, एजुकेशन इंटीट्यूट के लिए छुट्टी की घोषणा की है. यह छुट्टी हैदराबाद सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकजगिरी जिलों के लिए हैं.
5. जनता के लिए खुलेगा सेंट्रल विस्टा: सेंट्रल विस्टा आज से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया. बता दें कि, कर्तव्य पथ (राजपथ) के दोनों तरफ का क्षेत्र सेंट्रल विस्टा है. इसके तहत राष्ट्रपति भवन, संसद, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, उप राष्ट्रपति आवास आता है. नेशनल म्यूजियम, नेशनल आर्काइव्ज, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स, उद्योग भवन, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस, निर्माण भवन और जवाहर भवन भी सेंट्रल विस्टा का ही हिस्सा है.
6. दिल्ली मेट्रो बस सर्विस: दिल्ली मेट्रो आज से उन यात्रियों के लिए बस सर्विस शुरू करने जा रही है, जो दिल्ली इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा तक जाना चाहते हैं. यह सुविधा शुरू में एक सप्ताह के लिए उपलब्ध होगी. शाम पांच बजे से यात्रियों के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे उपलब्ध होगा.
7. हरिद्वार पंचायत चुनाव: हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज से शुरू होगी जो 11 सितंबर तक होगी. 12 सितंबर तक नाम वापसी की जा सकेगी, 13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 26 सिंतबर को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना होगी.
8. रोजगार मेला: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसमें फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ सेक्टर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव जैसी भर्तियों के लिए करीब 44 कंपनियां देहरादून के युवाओं की भर्ती करने जा रही हैं.
9. मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट ले रहा है. पहाड़ों पर आज भारी या मूसलाधार बारिश का यलो अलर्ट जारी है. खासकर कुमाऊं मंडल के ज़िलों में बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है. अल्मोड़ा में बारिश से राहत रह सकती है. बाकी चार यानी चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भारी बारिश जारी रहेगी.
10. PM Kisan Yojana: देश के किसानों के लिए सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के लिए आज किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी अपडेट करने की लास्ट डेट है. PM Kisan Yojana के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए का लाभ दिया जाता है. ये रकम तीन किस्तों में जारी की जाती है, हर चार महीने पर एक किस्त जारी की जाती है.
11. आज से पंचक: सितंबर माह का पंचक आज से लगने जा रहा है. पंचक लगने पर शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इस बार शुक्रवार के दिन पंचक लग रहा है, इसलिए इसे चोर पंचक कहा जाता है. चोर पंचक में धन से जुड़े कार्यों में सावधानी बरतनी चाहिए. लेनदेन, नया सौदा और यात्रा आदि को लेकर सोच समझकर ही निर्णय लेना चाहिए, वहीं इस दौरान धन की रक्षा करनी चाहिए.