1. राष्ट्रमंडल खेल के पदक विजेताओं से मिलेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के सभी पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे. भारत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक अपने नाम किए और चौथे स्थान पर रहा.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16088379_uc.jpg)
2. दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले हर साल की तरह आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा. रिहर्सल का समय सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक चलेगा. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16088379_u-6.jpg)
3. हर घर तिरंगा: देश की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से आज से हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक मनाया जाना है. केंद्र की ओर से देशवासियों को अपने घरों पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आग्रह किया गया है.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16088379_u-2.jpg)
4. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह चंपावत दौरे पर हैं. आज सुबह 10.30 बजे सीएम धामी चम्पावत में अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम धामी गोरलचौड़ मैदान और फिर टनकपुर में आयोजित रक्षाबन्धन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इस बाद सीएम धामी देहरादून के लिए रवाना होंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16088379_u-3.jpg)
5. सांसद तीरथ रावत तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल: पूर्व मुख्यमंत्री गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज श्रीनगर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान तीरथ सिंह रावत श्रीनगर सहित कीर्तिनगर में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर इस यात्रा की अगुवाई करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16088379_u-5.jpg)
6. सीयूईटी-यूजी ADMIT कार्ड: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. ये परीक्षा 17 अगस्त से 20 अगस्त के बीच होनी है. उम्मीदवार CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16088379_u-1.jpg)
7. राष्ट्रीय लोक अदालत: देहरादून जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत (National Lok Adalat) लगायी जाएगी. इसके तहत कई तरह मामलों का निस्तारण किया जाएगा, जिसमें दुष्कर्म, हत्या, पॉक्सो एक्ट, लूट आदि को छोड़कर अन्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा.
![Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16088379_u-7.jpg)