1. बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन: भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद आज नीतीश कुमार फिर से आरजेडी के साथ महागठबंधन की सरकार बनाएंगे. शाम 4 बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह होगा.
2. समाप्त हो रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल: उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. मुहर्रम और रक्षाबंधन त्योहार के कारण सदन स्थगित रहने से नायडू के लिए 8 अगस्त को ही विदाई समारोह आयोजित किया गया था.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-4.jpg)
3. विश्व जैव ईंधन दिवस: इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम 4:30 बजे पानीपत, हरियाणा में स्थित (2 जी) इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-5.jpg)
4. गुजरात दौरे पर केजरीवाल: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात में एक्टिव हो चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज फिर गुजरात दौरा करेंगे. आज केजरीवाल उत्तरी गुजरात के दौरे पर रहेंगे, यहां पालनपुर के टाउनहॉल में एक सभा को संबोधित करेंगे. महिलाओं और उनके सशक्तिकरण की दिशा में चौथा चुनावी वादा कर सकते हैं.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-10.jpg)
5. दिल्ली में आज नहीं मिलेगी CNG: देश की राजधानी दिल्ली में आज सीएनजी पंपों पर CNG नहीं मिलेगी. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने इसे प्रोटेस्ट क्लोजर यानी विरोध में बंद रखने का फैसला किया है. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सीएनजी की बिक्री बंद रखी जाएगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-3.jpg)
6. मुख्यमंत्री धामी का चमोली दौरा: सीएम धामी आज चमोली भ्रमण पर रहेंगे. जोशीमठ में सुबह 10:25 बजे सीता माता (सितूण) अखंड महायज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद सीमांत गांव मलारी में सेना के जवानों एवं स्थानीय जनता के साथ 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-9.jpg)
7. भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा: अपनी भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बागेश्वर पहुंचेंगे. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करेंगे.
8. कुमाऊं पहुंचेंगे महेंद्र भट्ट: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रुद्रपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सुबह प्रभात फेरी में शामिल होंगे. इसके बाद महेंद्र भट्ट हल्द्वानी पहुंचेंगे, यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-11.jpg)
9. तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे धन सिंह: श्रीनगर गढ़वाल में आज आयोजित होगी तिरंगा यात्रा. यहां कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत यात्रा में शामिल होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
10. बाल तस्करी पर बैठक: सुबह 11 बजे रुद्रपुर विकास भवन सभागार में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना की अध्यक्षता में बाल तस्करी से आजादी पर बैठक आयोजित की जाएगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-12.jpg)
11. क्रॉस कंट्री रेस के लिए रजिस्ट्रेशन: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर हल्द्वानी स्टेडियम से क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए प्रतिभागी आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला खेल कार्यालय पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जूनियर बालक और बालिका अंडर-14 के खिलाड़ियों को पंजीकरण के दौरान अपने जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति लानी होगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-13.jpg)
12. आज से सत्यापन शुरू: हल्द्वानी के एमबीपीजी महाविद्यालय में पहली कटऑफ (प्रथम वरीयता सूची) जारी होने के बाद आज से आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन शुरू होंगे. पहली सूची के लिए यह सत्यापन 13 अगस्त तक महाविद्यालय में ही ऑफलाइन किए जाएंगे. इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत महाविद्यालयों में प्रवेश होने हैं.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-7.jpg)
13. स्वर्गीय निर्मल पांडे फिल्म फेस्टिवल: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता स्वर्गीय निर्मल पांडे की जयंती की स्मृति में नैनीताल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. प्रथम आने वाली फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल होंगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-14.jpg)
14. केदारनाथ में भतूज मेला: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केदारनाथ धाम में अन्नकूट (भतूज) मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान बाबा केदार के त्रिकोणीय आकार के स्वयंभू लिंग को चावलों के लेप से लेपा जाता है. साथ ही बाबा केदार को अनेक प्रकार के पकवानों का भोग लगता है. यह मेला प्रत्येक वर्ष रात्रि के समय लगता है. केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से गेंदे के फूलों से सजाया जाता है.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16061314_u-15.jpg)