1. राष्ट्रपति कोविंद कार्यकाल समाप्ति: वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का आज अंतिम दिन. आज राष्ट्रपति का पद छोड़ेंगे कोविंद. शनिवार शाम PM मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के रात्रिभोज की मेजबानी की थी, जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल समाप्ति के दिन आज राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
2. बीजेपी मुख्यमंत्रियों की बैठक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में रहेंगे. यहां वो बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में होगी.
3. पीएम मोदी लेंगे बैठक: प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग लेंगे. इस मीटिंग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष पिछले कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही नई योजनाओं पर कितना काम हुआ इसका भी तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा.
4. हेलंग विवाद पर विशाल जनाक्रोश रैली: चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र स्थित हेलंग में घसियारी महिलाओं से पुलिस द्वारा घास के गट्ठर छीने जाने की घटना के विरोध में आज आंदोलनकारी हेलंग कूच करेंगे. राज्य के विभिन्न संगठनों ने मिलकर हेलंग कूच का निर्णय लिया है.
5. मौसम अलर्ट: मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के साथ-साथ कहीं-कहीं राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालों नदियों का जलस्तर में अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है.
6. भारत-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे: आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलेगी. पहला वनडे मैच भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीता था. दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला पिछले मैच की तरह त्रिनिदाद की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे से मैच शुरू होगा.
7. कामिका एकादशी: आज श्रावण माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली कामिका एकादशी है. एकादशी तिथि परम पुण्यमयी विष्णु स्वरूपा है. यह सब उपद्रवों को शांत करने वाली है. एकादशी तिथि पर श्रद्धा पूर्वक लक्ष्मी सहित श्रीविष्णु का पूजन करना बेहद फलदायी माना जाता है.