1. सावन मास का आरंभ: आज गुरुवार से सावन मास शुरू हो रहा है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. गंगाजल से शिवजी का अभिषेक शिवजी की आराधना में सर्वोत्तम माना गया है. सावन मास का समापन 12 अगस्त को होगा.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15816290_u-3.jpg)
2. हरिद्वार में डायवर्ट रहेगा रूट: सावन के साथ ही आज से कांवड़ मेले की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत 14 से 26 जुलाई तक यूपी और दिल्ली से आने वाला ट्रैफिक रूट हरिद्वार में डायवर्ट रहेगा. पैदल कांवड़ यात्रियों के अलावा रोडवेज बस, भारी वाहन के लिए अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई है. कांवड़ यात्रा के पहले दिन यानी आज से ही हरिद्वार में हाईवे पर दिन में भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे. आवश्यक वस्तुओं के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी, उस पर किसी तरह की रोक नहीं होगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15816290_u-4.jpg)
3. गैरसैंण में हरदा का प्रदर्शन: सरकार पर गैरसैंण-भराड़ीसैंण की गंभीर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत आज गैरसैंण में सांकेतिक तालाबंदी प्रदर्शन करेंगे. वो यहां किसी सरकारी दफ्तर पर ताला लगाकर अपना प्रदर्शन करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15816290_u-5.jpg)
4. चंपावत दौरे का दूसरा दिन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के दौरे पर रहेंगे. कई विकास कार्यों का जायजा लेंगे और अधिकारियों संग बैठक करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15816290_u-7.jpg)
5. DM करेंगे बैठक: रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र मनसूना में सुबह 11 बजे से बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा. जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15816290_u-1.jpg)
6. आई2यू2 शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत, इजराइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सदस्यता वाले 'आई2यू2' समूह की पहली बैठक में हिस्सा लेंगे. ये बैठक डिजिटल माध्यम से आयोजित होगी. बैठक में मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान हिस्सा लेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15816290_u-2.jpg)
7. नीट UG परीक्षा को लेकर सुनवाई: 17 जुलाई को परीक्षा से पहले परीक्षा स्थगित करने की मांग जारी है. आज एग्जाम से तीन दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट इसपर सुनवाई करेगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15816290_u-6.jpg)