1. बीजेपी मुख्यालय में बड़ी बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की बागडोर संभालने के 8 साल पूरा होने पर बीजेपी मेगा जश्न कर रही है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक करने जा रहे है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत केंद्र के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. इस बैठक में 8 साल के जश्न की आखिरी रूपरेखा तय की जाएगी.
2. भारत बंद: ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. केंद्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से मना करने की वजह से ये भारत बंद किया जा रहा है.
3. डीएलएड परीक्षा आज: उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए आज डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) होगी. राज्य के 151 केंद्रों में यह परीक्षा होगी. इस बार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 33,342 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा सुबह दस बजे से होगी.
4. गुंजी में साइकिल रैली: आज से पिथौरागढ़ जिले के हिमलयी गांव गुंजी में 11 हजार फीट फी उंचाई पर साइकिल रैली का रोमांचक आयोजन होने जा रहा है. आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर से साइकिलिस्ट गुंजी पहुंचे हैं. इस दौरान कुमाऊं मंडल विकास निगम यांगती नदी में क्षेत्र के लोगों को रिवर राफ्टिंग भी कराएगा.
5. सीएम पिथौरागढ़ में विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुंजी में आयोजित साइकिल रैली और अन्य कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद सीएम यहां विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे. इसके वह पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
6. मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व ओलावृष्टि के साथ ही मैदानी इलाके में अंधड़ के साथ बारिश आशंका जताई गई है. पर्वतीय इलाकों में पारा लुढ़केगा.
7. अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस: वर्ष 1983 में अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस (National Missing Children’s Day) की घोषणा की, जिसके तहत हर साल लापता होने वाले सैकड़ों बच्चों को याद किया जाता है. औपचारिक रूप से 25 मई, 2001 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस को मान्यता दी गई थी.
8. आईपीएल 2022 क्वालिफायर्स: आईपीएल 2022 के 74 मैचों में से 71 मैच खत्म हो चुके हैं, और आज आईपीएल के इस 15वें सीजन का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
9. कोलकाता मेट्रो की स्पेशल सेवा: आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी के लिए कोलकाता मेट्रो आज ईडन गार्डन में खेले जाने वाले मैचों के लिए विशेष मध्यरात्रि मेट्रो सेवा प्रदान करेगा. टी-20 मैच के बाद एस्प्लेनेड स्टेशन से दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष स्टेशन तक के लिए अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं दी गई हैं. ये रात 12 बजे तक चलेंगी. ये मेट्रो ट्रेनें रास्ते में आने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.