- आज से शुरू होगा बजट सत्र
संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.
- संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21
आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 आज संसद में पेश किया जाएगा, इसमें अर्थव्यवस्था का पूरा लेखा-जोखा रहेगा. 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
- अभिभाषण का बहिष्कार करेगा विपक्ष
संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण का बहिष्कार करेगा विपक्ष. 16 राजनीतिक पार्टियां करेंगी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार.
- लोकसभा अध्यक्ष करेंगे बैठक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला निचले सदन के विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बजट सत्र की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने को लेकर बैठक करेंगे.
- मुख्यमंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 9:30 बजे पौड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 10:30 बजे टेका रोड को चेरी ब्लॉसम प्लेन के रूप में विकसित करने के लिए चेरी ब्लॉसम के पेड़ों का वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. देहरादून लौटकर दोपहर 1बजे स्मार्ट सिटी देहरादून द्वारा आयोजित सदैव दून DICC Sevvices का शुभारंभ करेंगे. शाम 4 बजे सीएम आवास में मेट्रो नियो के प्रस्तुतीकरण का कार्यक्रम होगा और उसके बाद अटल आयुष्मान योजना अंतर्गत राज्य के चिकित्सालय को प्रशिक्षित पत्र दिए जाने का कार्यक्रम.
- मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा बैठक
सचिव भारत सरकार शहरी विकास डीएस मिश्रा के साथ मुख्य सचिव ओमप्रकाश केंद्रीय शहरी विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
- भारत सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे दिलीप जावलकर
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर दिल्ली में मौजूद हैं और केंद्रीय पर्यटन योजनाओं को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.
- आप का दाम थामेंगे रविंद्र जुगरान
राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान भाजपा छोड़ आज आम आदमी पार्टी में हो रहे हैं शामिल. निशंक और खंडूरी सरकार में राज्य आंदोलनकारी परिषद के अध्यक्ष रहे रविंद्र जुगरान कई मामलों में त्रिवेंद्र सरकार की नीतियों पर हमला करते आ रहे थे