पीएम मोदी की गुजरात में रैली: 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर 4 जनसभाएं संबोधित करेंगे. 28 नवंबर को पीएम मोदी पालीताना, अंजर गोरधनपर और राजकोट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/pm-modi1_2211newsroom_1669093135_160.jpg)
आज सभी स्कूलों की रहेगी छुट्टी: आज उत्तराखंड शासन ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. ऐसे में आज प्रदेश में सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. साथ ही सरकारी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, निकायों व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. वहीं, उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा, बैंक कोषागार और जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह की व्यवस्था लागू है, वहां यह अवकाश लागू नहीं होगा.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07_10_2022-school_closed_23123652_2711newsroom_1669566672_505.jpg)
भारत जोड़ो यात्रा: मध्यप्रदेश में आज भारत जोड़ो यात्रा का छठा दिन है. ऐसे में आज सुबह यह यात्रा इंदौर से बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होगी. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कई कांग्रेस नेता शामिल होंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mashaal-1500x1500-1_2711newsroom_1669566672_797.jpg)
नई संसद के नामकरण को लेकर रैली: आज दिल्ली के रामलीला मैदान की रैली इतिहासिक होने वाली है. यहां भारी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. भारत की नई संसद का नाम संविधान निर्माता डॉ भीमरावत अंबेडकर के नाम पर हो, इसे लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली होने जा रही है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06_12_2020-new_indian_parliament_21138734_2711newsroom_1669566672_475.jpg)
आफताब का नार्को टेस्ट: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में अलग से एक विशेष रूम तैयार किया गया है. इस टेस्ट के दौरान 5 सदस्य टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 2 डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल के होंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_2711newsroom_1669566672_404.jpeg)
योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव के मद्दनेजर आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पहली रैली करहल में करने जा रहै हैं. यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. ऐसे में बीजेपी ने अभी इस चुनाव को लेकर फिल्डिंग सेट करनी शुरू कर दी है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/yogi-adityanath-1660066802_2711newsroom_1669566672_691.jpg)
Austra Hind 22 : भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाएं आज से राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास 'ऑस्ट्रा हिंद 22' (Austra Hind 22) राजस्थान में 11 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, यह दोनों सेनाओं के सभी शस्त्र और सेवा दलों की भागीदारी के साथ ऑस्ट्रा हिंद श्रृंखला का पहला अभ्यास है.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2022-11-27-at-22324-pm_2711newsroom_1669566672_366.jpeg)