फ्रांस की विदेश मंत्री की भारत यात्रा का दूसरा दिन: फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन. यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक और एशिया की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है.
उज्बेकिस्तान दौरे पर पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल समरकंद, उज्बेकिस्तान के दौरा पर रहेंगे. इस दौरान वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेंगे. पीएम मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर समरकंद जा रहे हैं.
पद्म पुरस्कार नामांकन की डेडलाइन: गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार 2023 के लिए ऑनलाइन नामांकन और सिफारिश की अंतिम तिथि आज है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर ही ऑनलाइन रिसीव की जाएंगी.
CUET में अपनी डिटेल बदलने का मौका: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए छात्रों को अपने विकल्पों में बदलाव करने का मौका दिया है. करेक्शन विंडो सुबह 10 बजे तक रहेगी. छात्रों को एनटीए की वेबसाइट पर जाकर करेक्शन विंडो के जरिए कॉलेज विकल्प के तौर चुनना होगा. अप्लीकेशन करेक्शन के बाद नतीजे घोषित किए जा सकेंगे.
बदायूं जामा मस्जिद मालिकाना हक: मथुरा और काशी के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद के मालिकाना हक के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन फर्स्ट में एक वाद दाखिल किया गया है, जिस पर आज सुनवाई होगी. इस वाद में जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर बताया गया है, जिसके साक्ष्य भी कोर्ट में प्रस्तुत किए गए हैं.
राज्यपाल@एक साल: लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड के राज्यपाल बने आज एक साल पूरा. चार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड बैठक: शादाब शम्स की अध्यक्षता में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की पहली बैठक आज होगी. बैठक में राज्यभर में वक्फ की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर खरीदने या किराये पर लेने का प्रस्ताव पेश होगा. मदरसों के सर्वे को लेकर भी होगी चर्चा.
ऑनलाइन फार्म में करेक्शन: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के ऑनलाइन फार्म में किसी भी तरह का संशोधन करने की लास्ट डेट आज है. वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं. पोर्टल संशोधन के लिए 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक खुला है.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्टः मौसम विभाग (IMD) ने आज उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र और उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं कही भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आज से अगले दो दिनों के लिए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड फिल्म नीति के लिए भेजें सुझाव: उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद की ओर से उत्तराखंड फिल्म नीति-2022 का ड्राफ्ट अंतिम दौर में पहुंच चुका है. आज अंतिम सुझाव देने की डेडलाइन है. राज्य भर से विभागीय ई-मेल ufdc2015@gmail.com पर सुझाव भेजे जा सकते हैं. मिले सुझावों पर विचार करने के बाद फिल्म नीति के ड्राफ्ट को फाइनल करने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.
TET परीक्षा प्रवेश पत्र: उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 सितंबर को होने वाली टीईटी प्रथम और द्वितीय परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज से बोर्ड की वेबसाइट से मिल जाएंगे. राज्य के 29 शहरों में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Engineers Day: प्रसिद्ध इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर 1968 के हर साल भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस मनाया जाता है. ये तारीख भारतीय इंजीनियरों को समर्पित करते हुए इस दिन को मनाया जाता है.
Road Safety World Series: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे Road Safety World Series सीजन 2 में आज न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम बांग्लादेश लीजेंड्स से मुकाबला करेंगे. गैर-भारतीय मैचों के लिए टिकट की कीमतें 150 रुपये से शुरू हैं. इन सभी मैच के जरिए लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है.