SCO शिखर सम्मेलन में PM मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जेकिस्तान के समरकंद में होने वाली शंघाई सहयोग संदठन के शिखर सम्मेलन (SCO Summit 2022) में शामिल होंगे. ये शिखर सम्मेलन 14-15 सितंबर को होगा. शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी शिरकत करेंगे.
पार्थ चटर्जी-अर्पिता मुखर्जी की पेशी: पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को SSC Recruitment Scam में न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद आज एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्टः उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज राज्य के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून और टिहरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भर्ती घोटालों पर रैली: उत्तराखंड में भर्तियों में हुए घोटालों को लेकर युवा एकता मंच से जुड़े हुए छात्र हल्द्वानी में आक्रोश रैली करेंगे. हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के छात्र इकट्ठा होकर रैली करेंगे और भर्ती घोटाले से जुड़े लोगों की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी.
हिंदी दिवस 2022 आज: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन हिंदी भाषा के महत्व को पहचानता है और युवा पीढ़ी को इसका अधिक बार उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है. दुनिया भर में लगभग 120 मिलियन लोग दूसरी भाषा के रूप में हिंदी बोलते हैं, और 420 मिलियन से अधिक लोग इसे अपनी मातृभाषा के रूप में बोलते हैं.
कुंवारा पंचमी: आज अश्विन पंचमी के दिन पंचमी श्राद्ध होता है. इस श्राद्ध को पंचमी श्राद्ध के अलावा कुंवारा पंचमी श्राद्ध भी कहते हैं. इस दिन उन लोगों का श्राद्ध होता है, जिनकी मृत्यु पंचमी के दिन हो गई हो या जिनकी मौत अविवाहित रहते हुए हो गई हो. कुंवारा पंचमी पर राहुकाल को छोड़कर किसी भी समय पिंडदान किया जा सकता है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस की पेशी: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश होंगी.