केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठकः दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक सुबह 11 बजे से होगी.
कांग्रेस की महंगाई चौपाल: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन आज से सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों, खुदरा बाजारों व अन्य स्थानों पर 'महंगाई चौपाल' लगाएगी. हफ्तेभर चलने वाले इस आंदोलन का समापन 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'महंगाई पे हल्ला बोल' रैली के रूप में होगा.
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लेंगे. भर्ती की मेजबानी गढ़वाल राइफल लैंसडाउन की ओर से की जा रही है.
दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल: उत्तरकाशी में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल मनाया जाएगा. स्थानीय स्तर पर अढूंडी पर्व के नाम से जाना जाता है. इस उत्सव को मक्खन की होली खेल कर मनाया जाता है. सीएम पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
मौसम अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं बनी हैं. जबकि कुमाऊं क्षेत्र- नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जनपदों में भारी बारिश हो सकती है. तीनों जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
NEET Results, छात्र करेंगे प्रदर्शन: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट आंसर की जारी करेगी. इस बीच, छात्र आज रात 10 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर एक 'प्रतीकात्मक' विरोध शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. NEET के उम्मीदवार परीक्षा में अनियमितताओं और नीट पेपर में धांधली का हवाला देते हुए फिर से नीट की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ छात्र अपने स्कोर में सुधार के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं, जबकि इंजीनियरिंग के उम्मीदवार जेईई मेन के लिए तीसरे प्रयास की मांग कर रहे हैं.
टेक कंपनियों की बड़ी बैठक: सभी मुख्य इंडस्ट्री एसोसिएशन और सैक्टर स्पेसिफिक ओर्गनाइजेशन को लेकर कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने आज एक बैठक बुलाई है, जिसमें कई अहम मुद्दों से संबंधीत चर्चाओं के होने की संभावना है. इस बैठक में भारत में 2 तरह के चर्जींग पोर्ट को लाने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा.
हल षष्ठी व्रत: भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हल षष्ठी का व्रत रखा जाता है. हल षष्ठी को हलछठ या ललही छठ के रूप में भी मनाया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, हल षष्ठी का व्रत महिलाएं अपने संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था.
सूर्य/घी संक्रांति: जब सूर्य राशि परिवर्तन करता है, तो उसे संक्रांति के नाम से जाना जाता है। ऐसे ही सिंह राशि में प्रवेश करने से सिंह संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सिंह संक्रांति को घृत संक्रांति या घी संक्रांति, ओलगिया संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन दान करने और पवित्र नदी में स्नान करने की परंपरा है. माना जाता है कि सिंह संक्रांति पर भगवान विष्णु और नरसिंह भगवान की पूजा करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है.