ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

सीएम पुष्कर धामी का पौड़ी दौरा आज. रेखा आर्य करेंगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण. पीठसैंण में मनाया जाएगा 'क्रांति दिवस'. विश्व पुस्तक दिवस 2022 आज. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of Uttarakhand
news today of Uttarakhand
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:02 AM IST

सीएम पुष्कर धामी का पौड़ी दौराः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम धामी सुबह 11.45 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से पीठसैंण हैलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वह कार्यक्रम स्थल मासौं चोपड़ाकोट जाएंगे. जहां पेशावार कांड के महानायक क्रान्तिकारी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित क्रांति मेले में प्रतिभाग करेंगे.

news today of Uttarakhand
सीएम पुष्कर धामी

पीठसैंण में 'क्रांति दिवस': पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि पीठसैंण में 23 अप्रैल यानी आज को क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जन विकास समिति के तत्वाधान में पीठसैंण में भव्य मेले के आयोजन भी किया जाएगा. 23 अप्रैल 1930 को पेशावर कांड घटित हुआ था. चंद्र सिंह गढ़वाली ने पेशावर में देश की आजादी के लिए लड़ने वाले निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था.

news today of Uttarakhand
पीठसैंण में क्रांति दिवस

रेखा आर्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षणः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज निरीक्षण करेंगी. इसके बाद परेड ग्राउंड में इंडोर स्टेडियम का भी जायजा लेंगी. इसके अलावा पवैलियन ग्राउंड खेल छात्रावास भी जाएंगी.

news today of Uttarakhand
रेखा आर्य

यशपाल आर्य करेंगे प्रेस वार्ताः आज दोपहर 12 बजे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सर्किट हाउस (काठगोदाम) के प्रेस वार्ता करेंगे. जिसमें वह चंपावत उपचुनाव की रणनीति, महंगाई, बिजली कटौती और रोजगार को लेकर अपनी बात पत्रकारों के समक्ष रखेंगे.

news today of Uttarakhand
यशपाल आर्य

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला: बीती 18 अप्रैल से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला चल रहा है. जो 23 अप्रैल तक यानी आज तक चलेगा. आज भी सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका समेत जिला मुख्यालय स्तर पर उपकेंद्रों और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा.

news today of Uttarakhand
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला

विश्व पुस्तक दिवस 2022: 23 अप्रैल को हर साल विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन लेखकों के लिहाज से बड़ी खास है. इसी दिन कई मशहूर लेखकों जैसे मैनुएल मेजिया बल्लेजो, मैरिस ड्रून आदि का जन्म और विलियम शेक्सपियर, मिगुएल डे सर्वेंट्स जैसे लेखकों का निधन हुआ. हर साल यूनेस्को की ओर से विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया जाता है.

news today of Uttarakhand
विश्व पुस्तक दिवस 2022

जेपी नड्डा का कांगड़ा दौराः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में प्रवास का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सुबह 9.30 बजे जेपी नड्डा धर्मशाला सर्किट हाउस में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को लेकर एक बैठक करेंगे. जिसके बाद सुबह 11.20 बजे वह बृजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे.

news today of Uttarakhand
जेपी नड्डा

अमित शाह का बिहार दौराः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार में दोपहर 12.30 बजे बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.

news today of Uttarakhand
अमित शाह

सीएम पुष्कर धामी का पौड़ी दौराः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम धामी सुबह 11.45 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से पीठसैंण हैलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वह कार्यक्रम स्थल मासौं चोपड़ाकोट जाएंगे. जहां पेशावार कांड के महानायक क्रान्तिकारी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित क्रांति मेले में प्रतिभाग करेंगे.

news today of Uttarakhand
सीएम पुष्कर धामी

पीठसैंण में 'क्रांति दिवस': पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि पीठसैंण में 23 अप्रैल यानी आज को क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जन विकास समिति के तत्वाधान में पीठसैंण में भव्य मेले के आयोजन भी किया जाएगा. 23 अप्रैल 1930 को पेशावर कांड घटित हुआ था. चंद्र सिंह गढ़वाली ने पेशावर में देश की आजादी के लिए लड़ने वाले निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था.

news today of Uttarakhand
पीठसैंण में क्रांति दिवस

रेखा आर्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षणः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज निरीक्षण करेंगी. इसके बाद परेड ग्राउंड में इंडोर स्टेडियम का भी जायजा लेंगी. इसके अलावा पवैलियन ग्राउंड खेल छात्रावास भी जाएंगी.

news today of Uttarakhand
रेखा आर्य

यशपाल आर्य करेंगे प्रेस वार्ताः आज दोपहर 12 बजे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सर्किट हाउस (काठगोदाम) के प्रेस वार्ता करेंगे. जिसमें वह चंपावत उपचुनाव की रणनीति, महंगाई, बिजली कटौती और रोजगार को लेकर अपनी बात पत्रकारों के समक्ष रखेंगे.

news today of Uttarakhand
यशपाल आर्य

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला: बीती 18 अप्रैल से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला चल रहा है. जो 23 अप्रैल तक यानी आज तक चलेगा. आज भी सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका समेत जिला मुख्यालय स्तर पर उपकेंद्रों और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा.

news today of Uttarakhand
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला

विश्व पुस्तक दिवस 2022: 23 अप्रैल को हर साल विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन लेखकों के लिहाज से बड़ी खास है. इसी दिन कई मशहूर लेखकों जैसे मैनुएल मेजिया बल्लेजो, मैरिस ड्रून आदि का जन्म और विलियम शेक्सपियर, मिगुएल डे सर्वेंट्स जैसे लेखकों का निधन हुआ. हर साल यूनेस्को की ओर से विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया जाता है.

news today of Uttarakhand
विश्व पुस्तक दिवस 2022

जेपी नड्डा का कांगड़ा दौराः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में प्रवास का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सुबह 9.30 बजे जेपी नड्डा धर्मशाला सर्किट हाउस में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को लेकर एक बैठक करेंगे. जिसके बाद सुबह 11.20 बजे वह बृजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे.

news today of Uttarakhand
जेपी नड्डा

अमित शाह का बिहार दौराः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार में दोपहर 12.30 बजे बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.

news today of Uttarakhand
अमित शाह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.