सीएम पुष्कर धामी का पौड़ी दौराः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम धामी सुबह 11.45 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से पीठसैंण हैलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वह कार्यक्रम स्थल मासौं चोपड़ाकोट जाएंगे. जहां पेशावार कांड के महानायक क्रान्तिकारी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित क्रांति मेले में प्रतिभाग करेंगे.
पीठसैंण में 'क्रांति दिवस': पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि पीठसैंण में 23 अप्रैल यानी आज को क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जन विकास समिति के तत्वाधान में पीठसैंण में भव्य मेले के आयोजन भी किया जाएगा. 23 अप्रैल 1930 को पेशावर कांड घटित हुआ था. चंद्र सिंह गढ़वाली ने पेशावर में देश की आजादी के लिए लड़ने वाले निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था.
रेखा आर्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षणः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज निरीक्षण करेंगी. इसके बाद परेड ग्राउंड में इंडोर स्टेडियम का भी जायजा लेंगी. इसके अलावा पवैलियन ग्राउंड खेल छात्रावास भी जाएंगी.
यशपाल आर्य करेंगे प्रेस वार्ताः आज दोपहर 12 बजे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सर्किट हाउस (काठगोदाम) के प्रेस वार्ता करेंगे. जिसमें वह चंपावत उपचुनाव की रणनीति, महंगाई, बिजली कटौती और रोजगार को लेकर अपनी बात पत्रकारों के समक्ष रखेंगे.
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला: बीती 18 अप्रैल से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला चल रहा है. जो 23 अप्रैल तक यानी आज तक चलेगा. आज भी सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका समेत जिला मुख्यालय स्तर पर उपकेंद्रों और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा.
विश्व पुस्तक दिवस 2022: 23 अप्रैल को हर साल विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन लेखकों के लिहाज से बड़ी खास है. इसी दिन कई मशहूर लेखकों जैसे मैनुएल मेजिया बल्लेजो, मैरिस ड्रून आदि का जन्म और विलियम शेक्सपियर, मिगुएल डे सर्वेंट्स जैसे लेखकों का निधन हुआ. हर साल यूनेस्को की ओर से विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया जाता है.
जेपी नड्डा का कांगड़ा दौराः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में प्रवास का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सुबह 9.30 बजे जेपी नड्डा धर्मशाला सर्किट हाउस में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को लेकर एक बैठक करेंगे. जिसके बाद सुबह 11.20 बजे वह बृजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे.
अमित शाह का बिहार दौराः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार में दोपहर 12.30 बजे बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.