सीएम की समीक्षा बैठक: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक लेंगे. इस दौरान प्रदेश में वनाग्नि रोकने और चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
आज खुलेंगे अन्नपूर्णा देवी मंदिर के कपाट: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डोडीताल में अन्नपूर्णा देवी मंदिर के कपाट आज विधि-विधान के साथ खोल दिए जाएंगे. डोडीताल को गणेश भगवान की जन्मस्थली कहा जाता है. माना जाता है कि मां अन्नपूर्णा डोडीताल में स्नान के लिए आई थीं.
अजय भट्ट का रामनगर दौरा: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट आज रामनगर दौरे पर रहेंगे. जहां वे रामनगर में आज ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगे.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्टः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली औक पिथौरागढ़ जिले में गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला: 18 अप्रैल से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला शुरू हो चुका है. जो आगामी 23 अप्रैल तक चलेगा. आज भी प्रदेश के सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका समेत जिला मुख्यालय स्तर पर उपकेंद्रों और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. हर ब्लॉक में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला रहेगा. मेले में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी बनवाए जाएंगे. मेले में अन्य विभाग भी प्रतिभाग करेंगे. जनता को उनसे संबंधित सुविधाओं/फायदों से जागरूक करवाया जाएगा.
डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम सेंटर का भूमिपूजन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी 600 करोड़ रुपये की लागत से बना डेयरी परिसर औरआलू प्रसंस्करण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा डब्ल्यूएचो ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास करेंगे.
विश्व लीवर दिवस 2022: हर साल लोगों को जागरूक करने के लिए 19 अप्रैल को विश्व यकृत (लीवर) दिवस मनाया जाता है. लीवर मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का सबसे बड़ा और प्रमुख अंग है. लीवर शरीर के सभी संक्रमण से लड़ने में सहायक होता है. विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है. पौष्टिक आहार एवं नियमित दिनचर्या से लीवर खराब होने से बचाया जा सकता है.
Bank of Baroda मेगा ई-ऑक्शन: बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आज यानी 19 अप्रैल को मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस ऑक्शन में आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं. इस ऑक्शन में बेची जाने वाली प्रापर्टी का पजेशन ग्राहकों को जल्द से जल्द मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आप प्रापर्टी खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वह भी आपको आसानी से कम ब्याज दर पर मिल जाएगा.
संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 अप्रैल दिन मंगलवार को है, इसलिए आज संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है. इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. जो लोग व्रत रखते हैं, वे चतुर्थी व्रत कथा का श्रवण या पाठ करते हैं.