धामी की दूसरी पारी: उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में आज पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे. देहरादून के परेड मैदान में भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. दोपहर 2.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. धामी के साथ उनके 11 मंत्री भी शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण में आएंगे पीएम: उत्तराखंड सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम शामिल होंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 10 भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे.
शहीद दिवस आज: 23 मार्च 1931 को अंग्रेजी हुकूमत ने भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को लाहौर की सेंट्रल जेल में फांसी दी थी. इसके बाद इस दिन को देशभर में शहीदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. शहीद दिवस पर पंजाब में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अवकाश की घोषणा की है.