कांग्रेस का श्वेत पत्र
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब गिने-चुने दिन रह गए हैं. इसी क्रम में आज कांग्रेस महंगाई को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस एक प्रेस वार्ता भी करेगी.
![news-today-of-uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/737e76920a68fbef9051781af49134e3_3001a_1643532025_624.jpg)
सचिन पायलट करेंगे प्रचार
देहरादून में का दिन चुनाव प्रचार के लिए बेहद खास रहने वाला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट देहरादून शहर में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/sachin-pilot_2311newsroom_1637677550_979.jpg)
नाम वापसी का दिन
उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. आज प्रदेश में नाम वापस लेने का दिन है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के पास रूठों को मनाने के लिए सिर्फ आज का दिन ही बचा है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-alm-husband-and-wife-contesting-election-in-someshwar-ukc10022_28012022170106_2801f_1643369466_154.jpg)
पीएम की जन चौपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर,बागपत,सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.
खत्म होगा कैंपेन कर्फ्यू!
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रैलियों की अनुमति मिलेगी या नहीं, इस पर फैसला आज हो सकता है. आज चुनाव आयोग को इस संबंध में फैसला ले सकता है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09:39:39:1643126979_election-mode_2501newsroom_1643126764_574.jpeg)
आज से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल
कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के बीच उत्तराखंड में आज से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे. हालांकि, कक्षा 9वीं तक की पढ़ाई अभी ऑनलाइन ही होगी.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26467e3c11d1b9b4c397047b5cc31a12_2701a_1643259621_184.jpg)