- पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) दौरे पर रहेंगे. जहां वे उर्वरक फैक्ट्री, एम्स और लैब का अनावरण करेंगे. 9600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
- यूरिया खाद प्लांट का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज निर्मित 12.7 लाख MT वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता का ग्रीनफील्ड गोरखपुर यूरिया खाद प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इस खाद प्लांट को 8600 करोड़ की लागत तैयार किया गया है. जिसे वे आज राष्ट्रसेवा में समर्पित करेंगे.
- चमोली दौरे पर रहेंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10 बजे देहरादून परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद वे दोपहर 1 बजे चमोली पहुंचकर हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव 2021 समारोह में प्रतिभाग करेंगे.
- नैनीताल में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
सीएम पुष्कर सिंह धामी दोपहर 3 बजे नैनीताल के विधानसाभी क्षेत्र भीमताल में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करते हुए यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज हाउस का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज मसूरी स्थित ऐतिहासिक सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज हाउस के पूरे हो चुके जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे. इसे तैयार करने में 23.69 करोड रुपए खर्च किए गए हैं. सतपाल महाराज का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियों से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
- शहीद जवान गौतम लाल को दी जाएंगी अंतिम विदाई
नागालैंड में मोन जिले में फायरिंग के दौरान शहीद हुए पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल का पार्थिव शरीर आज को उनके पैतृक गांव नौली, तहसील कीर्तिनगर ले जाया जाएगा. जिसके बाद दोपहर उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे बीएल संतोष
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का आज उत्तराखंड दौरा है. पिथौरागढ़ में बीजेपी की चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक लेंगे. जिसके बाद बीएल संतोष देर शाम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे. वहीं, इस मौके पर चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े सभी पार्टी पदाधिकारी और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - शहीद जवान गौतम लाल
चमोली दौरे पर रहेंगे सीएम धामी. नैनीताल में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम. सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज हाउस का लोकार्पण करेंगे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी. शहीद जवान गौतम लाल को दी जाएंगी अंतिम विदाई. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today of uttarakhand
- पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) दौरे पर रहेंगे. जहां वे उर्वरक फैक्ट्री, एम्स और लैब का अनावरण करेंगे. 9600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
- यूरिया खाद प्लांट का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज निर्मित 12.7 लाख MT वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता का ग्रीनफील्ड गोरखपुर यूरिया खाद प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इस खाद प्लांट को 8600 करोड़ की लागत तैयार किया गया है. जिसे वे आज राष्ट्रसेवा में समर्पित करेंगे.
- चमोली दौरे पर रहेंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10 बजे देहरादून परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद वे दोपहर 1 बजे चमोली पहुंचकर हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव 2021 समारोह में प्रतिभाग करेंगे.
- नैनीताल में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
सीएम पुष्कर सिंह धामी दोपहर 3 बजे नैनीताल के विधानसाभी क्षेत्र भीमताल में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करते हुए यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज हाउस का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज मसूरी स्थित ऐतिहासिक सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज हाउस के पूरे हो चुके जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे. इसे तैयार करने में 23.69 करोड रुपए खर्च किए गए हैं. सतपाल महाराज का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियों से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
- शहीद जवान गौतम लाल को दी जाएंगी अंतिम विदाई
नागालैंड में मोन जिले में फायरिंग के दौरान शहीद हुए पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल का पार्थिव शरीर आज को उनके पैतृक गांव नौली, तहसील कीर्तिनगर ले जाया जाएगा. जिसके बाद दोपहर उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे बीएल संतोष
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का आज उत्तराखंड दौरा है. पिथौरागढ़ में बीजेपी की चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक लेंगे. जिसके बाद बीएल संतोष देर शाम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे. वहीं, इस मौके पर चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े सभी पार्टी पदाधिकारी और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी बैठक में मौजूद रहेंगे.